97 करोड़ की लागत से चौकी तक बन रही सड़क, अतिक्रमणकारियो पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही नही करने से सड़क की चौडाई को लेकर उठ रहे सवाल :-
97 करोड़ की लागत से चौकी तक बन रही सड़क, अतिक्रमणकारियो पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही नही करने से सड़क की चौडाई को लेकर उठ रहे सवाल :-
डौडीलोहारा :-ब्लाक मुख्यालय के हृदय स्थल कहे जाने वाले विवेकानन्द चौक से वनान्चल ग्राम रेन्गाडबरी होते हुए अम्बागढ़ चौकी तक सड़क विकास प्राधिकरण (आर डी सी) द्वारा लगभग 97करोड़ रुपये की लागत से 41.98 किलोमीटर लम्बी सड़क निर्माण का कार्य जारी है रेन्गाडबरी की ओर से बनते हुए सड़क विवेकानन्द चौक की ओर आ रही है वर्तमान मे शासकीय उच्चतर बालक विद्यालय के सामने अभी ठेकेदार रायपुर कन्सट्रकसन द्वारा नाली निर्माण का कार्य जारी है वही विवेकानन्द चौक से लेकर बाजार चौंक तक सड़क निर्माण का कार्य अब तक प्रारम्भ नही हुआ है मामले मे जान्कारी के अनुसार इस स्थान पर कइ लोगो ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है जिसे अब तक प्रशासन ने नही हटाया है. ऐसे मे इस स्थान पर सड़क कितनी चौड़ी बनाइ जायेगी इसे लेकर लोगो मे संशय की स्थिति बनी हुई है.
आर डी सी के अधिकारी ने कहा अतिक्रमण हटाने राजस्व अधिकारियों को कइ बार लिख चुके पत्र :-
मामले मे आर डी सी के अधिकारी ने नाम न प्रकाशित करने कि शर्त पर बताया की विभाग द्वारा कइ बार डौडी लोहारा के विवेकानन्द चौक से बाजार चौक तक अतिक्रमण हटाने व अवैध तरिके से किये गये कब्जे को तोड़कर सड़क निर्माण करने स्थान उपलब्ध कराने के लिये एस डी एम कार्यालय को पत्र लिखा जा चुका है लेकिन स्थानीय जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा आज पर्यन्त तक कोइ ठोस कार्यवाही नही की जा रही है जिससे सड़क के प्रोजेक्ट मे भी लेटलतीफ़ी हो रही है. वही विभाग द्वारा बार बार पत्र लिखने व सड़क निर्माण कार्य नजदीक आ जाने के बाद भी स्थानीय जिम्मेदार राजस्व अधिकारियो द्वारा अब तक विवेकानन्द चौक से बाजार चौक मार्ग पर अतिक्रमण कारियो व अवैध कब्जाधारियो पर कोइ कार्यवाही नही किये जाने से भी कइ तरह के सवाल पैदा हो रहे हैं.
2017 मे अतिक्रमण हटाने 15लोगो को जारी किया था नोटिस, 4 साल मे कार्यवाही का अता पता नही :- मामले मे पुर्व विधायक प्रतिनिधी सुरेश कुमार साखला ने जानकारी देते हुए बताया की इसके पुर्व वर्ष 2017 मे इस मार्ग पर अतिक्रमण व अवैध कब्जा करने वाले लगभग 15लोगो को स्थानीय राजस्व प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी ने नोटिस जारी किया था लेकिन पिछले4 सालो मे इन पर क्या कार्यवाही की गयी यह अब तक समझ से बाहर है. उन्होने तत्काल एस डी एम से उक्त स्थान को नियमानुसार अतिक्रमन्मुक्त करने व अवैध कब्जाधारियो पर कार्यवाही की मांग की है.ताकी नियमानुसार व चौडी सड़क बनाइ जा सके.
सड़क चौड़ी बने इसके लिये वनान्चल के कई ग्रामीण ने दी जमिन :-
यह सड़क वनान्चल के कइ ग्रामो से होकर गुजरेगी, ग्राम उरेटा,जूनापानी ,अरज पुरी, रेन्गाडबरी सहित सड़क किनारे रहने वाले कइ गरीब ग्रामिनो ने सड़क निर्माण मे शासन प्रशासन का सहयोग किया है तथा रोड निर्माण के लिये स्थान उपलब्ध कराया है.
अतिव्यस्त व सकरा मार्ग होने से हमेशा लग जाता है जाम ,नियमानुसार बनाइ जाये चौडी सड़क :-
विवेकानन्द चौक से लेकर बाजार चौक तक लोहारा का अती व्यस्त व्यापारिक मार्ग है. वही यह सड़क वनान्चल के सैकड़ों ग्रामो को ब्लाक मुख्यालय से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है. वर्तमान मे अतिक्रमण व अवैध कब्जा के चलते यह मार्ग अत्यंत सकरा हो गया है जिससे यहा आये दीन यातायात व्यव्स्था बाधित हो जाने से ग्रामिनो, स्कूलि बच्चों, व्यापारियों व आम लोगो को खासी परेशानियो का सामना करना पड़ता है. लोगो की मान्ग है की इस स्थान पर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाये ताकी भविष्य मे इस तरह की समस्यओ से बचा जा सके.
50 साल बाद बन रही सड़क, इसके पुर्व 1972 मे लोक निर्माण विभाग ने 5लाख की लागत से रेंगाडबरी तक बनाइ थी 25किलोमीटर सड़क :-
मामले में लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके पुर्व 50साल पहले मध्य प्रदेश शासन मे 1971 ने डौडीलोहारा से रेन्गा डबरी तक 25 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिये शासन से 4,94,500 रुपय की राशी प्राप्त हुइ थी जिसके बाद 1972 मे सड़क निर्माण किया गया था. यह कार्य विभागिय मद अंतर्गत पुरा किया गया था उस समय 6 मीटर के इम्बेक्मेट व 3.65 मीटर की डामरीकृत सड़क का निर्माण किया गया था. आर डी सी के एक अधिकारी ने बताया की उक्त स्थान पर 18 मीटर आर ओ डब्लू के साथ रह्वासी एरिया होने से 10 मीटर सी सी बनाया जाना है.अधिकारी ने कहा की यदी प्रशासन द्वारा जितना स्थान उपलब्ध कराया जायेगा नियमानुसार उस स्थान पर सड़क बनाइ जायेगी.
पुर्व विधायक प्रतिनिधि ने की सूचना बोर्ड लगाने व अतिक्रमण हटाने की मांग :-
मामले मे पुर्व मे महिला बाल विकास मन्त्री व स्थानिय विधायक अनिला भेडिया के प्रतिनिधि रह चुके सुरेश सान्ख्ला ने बताया की विभाग व ठेकेदार द्वारा अब तक जिरो पाइंट विवेकानन्द चौक पर कार्य से सम्बन्धित सुचना बोर्ड नही लगाया गया हैं.इसे तुरंत लगाया जाना चाहिये ताकी आम लोगो को भी बन रही सड़क से संबंधित बेसिक जान्कारी उप्लब्ध हो सके. उन्होने बनाइ जा रही सड़क के लिये अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही तुरंत प्रारम्भ करने की मांग भी प्रशासन से की है.
" उक्त मामला अभी मेरे जानकारी मे नही है,इस सम्बन्ध मे तहसीलदार व आर डी सी के अधिकारियो से जानकारी लेकर नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जायेगी." प्रेमलता चन्देल अनुविभागिय अधिकारी (राजस्व) डौडीलोहारा