शिवपुराण के प्रथम सँहीता में छत्तीसगढ़ की पवित्र नदी महानदी का उल्लेख है सतयुग में इसकी 24 धाराएं होती थी, , रामबालक दास जी

शिवपुराण के प्रथम सँहीता में छत्तीसगढ़ की पवित्र नदी महानदी का उल्लेख है सतयुग में इसकी 24 धाराएं होती थी, , रामबालक दास जी

श्री पाटेश्वर धाम में एक महीने की शिवपुराण कथा का तीसरा दिन , 
,, शिवपुराण के प्रथम सँहीता में छत्तीसगढ़ की पवित्र नदी महानदी का उल्लेख है सतयुग में इसकी 24 धाराएं होती थी, , रामबालक दास जी

,, 19 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक श्री पाटेश्वरधाम में आयोजित एक महीने की शिवपुराण कथा में नदियों की महिमा बताते हुए छत्तीसगढ़ के प्रखर संत राम बालक दास जी ने बताया कि श्री सूत जी महाराज ने जिन पवित्र 7 नदियों जिसे ,,सप्त गंगा,, भी कहते हैं का शिव पुराण में उल्लेख किया उसमें महानदी का नाम भी विशेष रूप से उल्लेखित है जिसकी 24 धाराएं पुराण काल में होती थी शिव पुराण के अनुसार वर्तमान का छत्तीसगढ़ ही प्राचीन काल का कौशल क्षेत्र था जहां राम की मां कौशल्या का जन्म हुआ था आज शिव पुराण की कथा सुनाते हुए संत श्री ने सप्त नदियां ,,व्रत उपकरण ,,एवं शिवलिंग स्थापना व पूजा विधान पर कथा का वाचन किया वही सुबह 9:00 से 10:00 के ऑनलाइन सत्संग में हजारों भक्तों ने घर बैठे श्रीमद् भागवत कथा में गोकर्ण की कथा का श्रवण किया संत राम बालक दास जी ने बताया कि जिन्हें भी घर बैठे ऑनलाइन सत्संग में श्रीमद् भागवत कथा सुनना है वह पाटेश्वर धाम के व्हाट्सएप नंबर 94255 10729 पर अपना नाम पता लिखकर भेज सकते हैं उनका नंबर भी ऑनलाइन सत्संग में जोड़ दिया जाएगा साथ ही पाटेश्वर धाम के यूट्यूब चैनल 
Rambalakdas


पर आप रोज शाम 6:00 से रात्रि 8:00 तक रामायण पाठ एवं शिवपुराण की कथा घर बैठे श्रवण कर सकते हैं आज सुरेगांव के देशमुख परिवार ने कथा में सपरिवार भाग लेकर कथा आरती किया
ज्ञात हो कि पुरुषोत्तम माह के अवसर पर बालोद जिला के प्रसिद्ध तीर्थ श्री पटेश्वरधाम में अभी एक महीने का अनुष्ठान चल रहा है जिसके अंतर्गत सुबह 6 बजे से महारुद्राभिषेक , 9 बजे से 10 बजे ऑनलाइन भागवत कथा का प्रसारण , सुबह 11 बजे से 1 बजे तक रामचरित मानस पाठ एवम शाम 3 बजे से 6 बजे तक शिवमहापुराण की कथा हो रही है
कथा का वाचन स्वयं श्री राम बालक दास जी कर रहे है

रिपोर्ट // नरेन्द्र विश्वकर्मा