थैलेसीमिया, सिकलिन और डिलीवरी के केस में ब्लड की सुविधा देने के लिए अनूठी पहल, समता युवा संघ व भावना फाउंडेशन ने मिलकर करवाए 40 लोगों से रक्तदान

थैलेसीमिया, सिकलिन और डिलीवरी के केस में ब्लड की सुविधा देने के लिए अनूठी पहल, समता युवा संघ व भावना फाउंडेशन ने मिलकर करवाए 40 लोगों से रक्तदान
थैलेसीमिया, सिकलिन और डिलीवरी के केस में ब्लड की सुविधा देने के लिए अनूठी पहल, समता युवा संघ व भावना फाउंडेशन ने मिलकर करवाए 40 लोगों से रक्तदान

थैलेसीमिया, सिकलिन और डिलीवरी के केस में ब्लड की सुविधा देने के लिए अनूठी पहल, समता युवा संघ व भावना फाउंडेशन ने मिलकर करवाए 40 लोगों से रक्तदान

बालोद:-आम तौर पर ब्लड की जरूरत सिकलिन थैलेसीमिया व डिलीवरी के केस में ज्यादा पड़ती है और कई बार इस जरूरत के समय ब्लड उपलब्ध नहीं होता। इस समस्या को देखते हुए एक विशेष शिविर का आयोजन समता युवा संघ व भावना फाउंडेशन के द्वारा डौंडीलोहारा के ओसवाल भवन में किया गया। जहां जितने भी रक्तदान का ब्लड कलेक्शन हुआ उन्हें उन्हीं जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। ताकि लोगों को परेशानी झेलनी ना पड़े। समता युवा संघ व भावना फॉउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है। आचार्य शेष प्रवर 1008 श्री नानालाल जी म.सा. का 22 वा पूण्य तिथि स्मृति दिवस व रामलाल जी म.सा. का आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष्य में उक्त राक्तदानम शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जिसमें 3 बालिकाओं ने भी रक्तदान कर प्रेरणा दी कि रक्तदान हमे नियमित रूप से हर 3 महीने में देना चाहिए। गेंद लाल साहू ए प्लस, सतनारायण साहू ओ प्लस, कौशल बी प्लस, भावेश कुमार ओ प्लस, अक्षत जैन ओ प्लस, विनीत जैन बी प्लस, खेमन यादव बी प्लस, सौरभ जैन बी प्लस, गगन छोपड़ा बी प्लस, भानुप्रताप पटेल बी प्लस,राहुल जैन बी प्लस, उमेश यादव ओ प्लस, विजय भंसाली ओ प्लस, प्रणय जैन ए प्लस, दिनेश कुमार नायक ओ प्लस, मनोज साहू ए प्लस, पंकज चंद्राकार ओ प्लस, विभा जैन बी प्लस, अंकुश जैन बी प्लस,स्नेहा जैन,भाविका जैन,देवव्रत देवांगन,यादराम साहू ने रक्तदान किया। जो आगे भी जरूरत पड़ने पर रक्तदान करते रहेंगे। उक्त शिविर से अर्जित ब्लड थैलेसीमिया, सिकलिन, डिलीवरी केस पर उपलब्ध कराया जाएगा। समता युवा संघ से सौरभ डोसी, विजय भंसाली, संदीप जैन, जैन समाज से वरिष्ठ सदस्य दिनेश लोढ़ा,राकेश सांखला , भावना फॉउंडेशन से दीपक थवानी,रिखबचंद लोढा राजनांदगांव से रक्तमित्र फनेन्द्र जैन और नांदगांव ब्लड़ बैंक अन्य साथी ने अपना योगदान देकर रक्तदान शिविर को सफल बनाया।