सड़क दुर्घटना में आर्मी जवान चंद्रशेखर हुए मृत अंतिम संस्कार में पहुंचे संसदीय सचिव एवं विधायक गुंडरदेही

सड़क दुर्घटना में आर्मी जवान चंद्रशेखर हुए मृत अंतिम संस्कार में पहुंचे संसदीय सचिव एवं विधायक गुंडरदेही

सड़क दुर्घटना में आर्मी जवान चंद्रशेखर हुए मृत अंतिम संस्कार में पहुंचे संसदीय सचिव एवं विधायक गुंडरदेही
सड़क दुर्घटना में आर्मी जवान चंद्रशेखर हुए मृत अंतिम संस्कार में पहुंचे संसदीय सचिव एवं विधायक गुंडरदेही
सड़क दुर्घटना में आर्मी जवान चंद्रशेखर हुए मृत अंतिम संस्कार में पहुंचे संसदीय सचिव एवं विधायक गुंडरदेही
सड़क दुर्घटना में आर्मी जवान चंद्रशेखर हुए मृत अंतिम संस्कार में पहुंचे संसदीय सचिव एवं विधायक गुंडरदेही
सड़क दुर्घटना में आर्मी जवान चंद्रशेखर हुए मृत अंतिम संस्कार में पहुंचे संसदीय सचिव एवं विधायक गुंडरदेही डौंडीलोहारा //सुरेगांव थाना से बड़ी खबर भेंडी निवासी आर्मी जवान चंद्रशेखर दीपावली के छुट्टी में अपने घर त्योहार मनाने आए हुए थे ! कल वे त्यौहार के लिये कुछ सामान खरीदने अर्जुंदा आए थे।अर्जुंदा से घर वापसी होते समय शाम अर्जुंदा-देवरी रोड मे तेलीटोला और भुरकाभाट के बीच सामने से आ रहे हाईवा के लाइट के कारण से वह कुछ समझ नहीं पाया और खड़े ट्रैक्टर के अंदर घुस गया जिससे बड़ा हादसा हुआ जिसमें आर्मी जवान चंद्रशेखर मृत हो गए जिसका खबर मिलते ही ग्राम भेड़ी में सन्नाटा छा गया जब पत्रकार साथी वहां पहुंचे तो पता चला की चंद्रशेखर 2014 में आर्मी में भर्ती हुए थे यह अपने परिवार में सबसे बड़ा था! इनके एक और भाई और एक बहन है उनके पिताजी पूर्व में ग्राम भेंड़ी के सरपंच रह चुके हैं चंद्रशेखर इतने ऊर्जावान युवा थे !कि उन्होंने अपने गांव के युवाओं को एकत्रित कर फौज में जाने के लिए प्रेरित करते थे! एवं जब भी वह छुट्टी में आते थे! तभी उनको फिजिकल टेस्ट के लिए तैयार करते थे! गांव जाने से पता चला कि अपने भर्ती के पश्चात दो और युवाओं को प्रशिक्षित कर फौज में भर्ती करवाया है ! ऐसे ऊर्जावान युवक के मृत्यु का खबर जब संसदीय सचिव एवं विधायक गुंडरदेही को मिला तो उससे रहा न गया आज उनके अंतिम संस्कार पर अपनी उपस्थिति देकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे तथा मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया इस कार्यक्रम में न्यूज़ 24 प्लस के मीडिया सम्पादक आर. के. देवांगन एवं पत्रिका के पत्रकार विकास जोशी साथ ही कांग्रेसी नेता कोदूराम दिल्लीवार उपस्थित रहे! आर के देवांगन के साथ टी डी मानिकपुरी की रिपोर्ट....