गुंडरदेही क्षेत्र के ग्राम सकरौद में दिल दहला देने वाली घटना ,पत्नी द्वारा धोखा देने से आहत पति ने  पत्नी को चाकू मारकर कर किया घायल , वही  उसके प्रेमी युवक पर भी चाकू से हमला जिससे हुई मौत   

गुंडरदेही क्षेत्र के ग्राम सकरौद में दिल दहला देने वाली घटना ,पत्नी द्वारा धोखा देने से आहत पति ने  पत्नी को चाकू मारकर कर किया घायल , वही  उसके प्रेमी युवक पर भी चाकू से हमला जिससे हुई मौत    

गुंडरदेही क्षेत्र के ग्राम सकरौद में दिल दहला देने वाली घटना ,पत्नी द्वारा धोखा देने से आहत पति ने  पत्नी को चाकू मारकर कर किया घायल , वही  उसके प्रेमी युवक पर भी चाकू से हमला जिससे हुई मौत

 बालोद :- जिले के गुंडरदेही क्षेत्र के ग्राम सकरौद में दिल दहला देने वाली घटना घटी। पत्नी द्वारा धोखा देने से आहत पति ने अपनी पत्नी को चाकू मारकर कर घायल किया व उसके प्रेमी युवक पर भी चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया । जिसे संजीवनी 108 से गुंडरदेही अस्पताल फिर राजनांदगांव रेफर किया गया। ग्रामीणों की सूचना पर सुबह से पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है। आरोपी पति लक्ष्मण गेंड्रे लखोली राजनांदगांव का रहने वाला बताया जा रहा है। जोकि घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है। मृतक महिला अपने प्रेमी के साथ रह रही थी मृतक महिला का प्रेमी युवक मुरली सिन्हा ग्राम मटिया, बालोद का निवासी था। वह जिला अस्पताल बालोद में स्वीपर पद पर कार्यरत था । घायल महिला का नाम तारिणी गेंड्रे उम्र 32 वर्ष जो कि आरोपी युवक की पत्नी थी वह कुछ दिनों पूर्व अपने प्रेमी के साथ भागकर साथ रह रही थी। इस बात से गुस्से में आग बबूला होकर पति ने दोनों की हत्या करने की सोची और राजनांदगांव से सुबह 5 बजे सकरौद पहुंच गया। सकरौद में पत्नी अपने जीजा तुलसीराम कोसरे के घर में प्रेमी युवक के साथ रह रही थी । आरोपी पति व पत्नी के दो बच्चे हैं जिनमें एक 8 माह का और एक 3 साल का है। जिन्हें छोड़ कर पत्नी, प्रेमी संग फरार हो गई थी। पुलिस में मामला भी दर्ज हुआ था। समझाइश के बाद मामला शांत हुआ था महिला दोबारा भागकर सकरौद में जाकर अपने प्रेमी के साथ रहने लगी थी। आरोपी लक्ष्मण ने पूरी प्लानिंग के तहत आज सुबह सांकरौद पहुंच अपनी पत्नी व उसके प्रेमी युवक पर हमला किया गया। प्रेमियों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं पत्नी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव रेफर कर दिया गया है। मामला रनचिरई थाना क्षेत्र का है।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद