बालोद जिले के ग्राम पैरी में अवैध रूप से भारी मात्रा में खाद एवं दवाई का मिला जखीरा -

बालोद जिले के ग्राम पैरी में अवैध रूप से भारी मात्रा में खाद एवं दवाई का मिला जखीरा -
बालोद जिले के ग्राम पैरी में अवैध रूप से भारी मात्रा में खाद एवं दवाई का मिला जखीरा -

बालोद जिले के ग्राम पैरी में अवैध रूप से भारी मात्रा में खाद एवं दवाई का मिला जखीरा -

बालोद// जिले में आने वाले ग्राम पैरी में अवैध रूप से भारी मात्रा में रासायनिक खाद एवं दवाई का जखीरा पाया गया

आपको बता दें कि ग्राम पैरी में 16 सौ एकड़ में लगने वाले खाद एवं दवाई को संग्रहण कर रखा गया है।

जिनका ना किसी प्रकार से कोई उचित दस्तावेज है सूचना मिलते ही जिला प्रशासन से उपसंचालक कृषि नागेश्वर पांडे तत्काल उपस्थित होकर जानकारी लिए साथ ही बालोद जिला से कृषि व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं सदस्यगण वहां मौजूद हुये।

पांडे से बात करने पर उन्होंने बताया कि जितने भी रासायनिक खाद हैं वह खरोरा से लाया गया है।

और यहां ओम प्रकाश साहू नाम का व्यक्ति के मकान में स्टोर कर रखा गया है और उन्होंने यह भी बताया कि अमित कुमार जगताप जो बीयर कंपनी के बीज के ऑर्गेनाइजर हैं उनके द्वारा लाया गया है।

उनसे पूछे जाने पर किसी प्रकार का कोई उचित दस्तावेज पेश नहीं किया तत्काल अवैध सामान को सील कर दिया गया।

कुछ देर बाद अमित कुमार जगताप वहां से फरार हो गया।