*कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता को संगठन की ओर से आर्थिक सहयोग*

*कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता को संगठन की ओर से आर्थिक सहयोग*
*कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता को संगठन की ओर से आर्थिक सहयोग*

*कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता को संगठन की ओर से आर्थिक सहयोग*

विगत दिनों जिला जसपुर के ग्राम बंदरचूवा ब्लाक कुनकुरी से पशुधन विभाग में कार्य करने वाले प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता राजेंद्र राम का अज्ञात वाहन में टकरा जाने से मृत हो गया है जिला जसपुर अध्यक्ष झगराज़ पैकरा ने बताया की मृतक विगत 5 साल तक पशुपालन विभाग में नस्ल सुधार और विभाग का सभी प्रकार का कार्य करते थे आज इनकी परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है इनके तीन बच्चे है और घर की जीवको पार्जन की समस्या है । हमारे संघ की ओर से उनके परिवार को 5552=00 की सहयोग राशि दिया गया । जिला रायपुर की अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह राजपूत ने बताया कि इस तरह की घटना हमारे साथियों के साथ होते रहता है हम लोग विभाग का सभी प्रकार का कार्य करते है पर हम लोगो को एक निशित मासिक मानदेय भी नही मिलता है । कार्य के आधारित पैसा मिलता है वो भी दो से पाच साल लग जाता है । प्रांत के उपाअध्यक्ष डोंगेंद्र जांघेल का कहना है की आज फील्ड में कार्य तो करते है पर हम लोगो का बीमा भी सरकार के द्वारा नही रहता अगर मर भी जाते है तो कफन के लिए भी कोई राशि नही मिलता जो दुख की बात है । आज हमारे प्रांत स्तर से 32 दिन तक रायपुर के बुढ़ा तालाब में धरना प्रदर्शन किए पर शासन प्रशासन ने कोई भी सुध नहीं लिया । आज हम लोग 22 वर्ष से कार्य कर रहे है पर अभी तक एक निश्चित मासिक मानदेय भी नही मिलता है । हमारी सरकार से दो मांग है एक निश्चित मानदेय और विभाग में संगलनीकरण ।

आज भी हम लोग घर में रहकर हड़ताल में है और विभाग का प्रमुख कार्य को बंद किए है । में विभाग से निवेदन करता हू की मृतक की परिवार को आर्थिक सहयोग करने की कृपा करे ।