बालोद जिला के दल्ली राजहरा,गुंडरदेही, अर्जुन्दा सहित ग्रामीण क्षेत्रो में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाला गया

बालोद जिला के दल्ली राजहरा,गुंडरदेही, अर्जुन्दा सहित ग्रामीण क्षेत्रो में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाला गया
बालोद जिला के दल्ली राजहरा,गुंडरदेही, अर्जुन्दा सहित ग्रामीण क्षेत्रो में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाला गया

बालोद जिला के दल्ली राजहरा,गुंडरदेही, अर्जुन्दा सहित ग्रामीण क्षेत्रो में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाला गया

दल्लीराजहरा ( बालोद ) :- महा चालीसा पाठ में प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुव,नगर संघचालक राजेंद्र राठी, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता,व्यापारी संघ के राजू सोनी जी ,राजू कुकरेजा बॉबी छतवाल मौजूद रहे।

 विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा 16 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव पर बालोद जिले के दल्ली राजहरा शहर में कार्यक्रम आयोजित किया गया व गुप्ता चौक स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया । इस शोभायात्रा को शहर के व्यापारी वर्ग समाजिक व धार्मिक संस्थाओं का सहयोग मिला व गुप्ता चौक हनुमान मंदिर में हनुमान पाठ करवाने में व्यापारियों द्वारा पूरा सहयोग दिया गया ।

चिखलाकसा चौक में बजरंगबली के मंदिर से पूजा पश्चात बजरंगबली जी की शोभायात्रा प्रारंभ हुई शोभा यात्रा प्रारंभ होने से पहले बजरंगबली मंदिर में इस कार्यक्रम के अतिथि सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुव ,बीएमएस के अध्यक्ष मदनमैती, युवा मोर्चा के अध्यक्ष संजीव सिंह, श्रीजीत अप्पू ,, किसान मोर्चा सदस्य मोनूचौधरी ,पार्षद प्रमिला पारकर मातृशक्ति संयोजिका जानकी यादव,नंदा पसीने ,पार्षद ममता नेताम,,के द्वारा पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा प्रारंभ की गई विहिप व बजरंग दल के इस आयोजन में शहरवासियों ने इस रैली में जगह जगह शरबत लड्डू आइसक्रीव्यवस्था,कोल्डड्रिंक व पेयजल की व्यवस्था की गई थी ।

बस स्टैंड हनुमान मंदिर में फ्रूटी की व्यवस्था बॉबी छतवाल के नेतृत्व में तो अनिल बिल्डिंग प्रेस के पास शरबत की व्यवस्था जैकी खंडेलवाल के नेतृत्व में की गई वही चिखलाकसा सहारा मिल के पास कोल्ड ड्रिंक की व्यवस्था अमित मूंदड़ा विजय अग्रवाल विष्णु प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई वही पेट्रोल पंप चिखलाकसा मैं आइसक्रीम की व्यवस्था इदु के नेतृत्व में हुई। गुप्ता चौक में लीची जूस एवं मोतीचूर के लड्डू की व्यवस्था शैलेश जैन राजू सोनी मन्नू दासानी विजय कुकरेजा रोशन कुकरेजा के नेतृत्व में शोभायात्रा में शमिल लोगो को उपलब्ध कराया गया । यह कार्यक्रम पुराना बाजार हनुमान मंदिर में जाकर खत्म हुई अंतिम में भगवान जी की आरती कर शोभा यात्रा को खत्म किया गया ।

इस आयोजन में नगर संघचालक राजेंद्र राठी, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुव ,देवलाल ठाकुर,सर्व समाज के अध्यक्ष पवन गंगबेर कृष्णा साहू ,बंटू भैया ,सेखर रेड्डी ,जस केतन ,सोमू पाल , मदन मैती , महेंद्र भाई पटेल, व्यापारी संघ के राजू सोनी ,राजू कुकरेजा बॉबी छतवाल ,रोशन कुकरेजा जी, शैलेश जैन , मनु भैया ,विजय कुकरेजा ,अरुण ताम्रकार मोनू चौधरी पार्षद ममता नेताम पार्षद प्रमिला पारकर जसवंता नायक निलेश श्रीवास्तव युवा मोर्चा अध्यक्ष संजीव सिंह युवा मोर्चा महामंत्री श्रीजीत शहर के प्रतिष्ठित राजा उपाध्याय सौरभ लोढ़ा सुमित जैन बीएमएस के अध्यक्ष मदन भैया लखन चौधरी अमित कुकरेजा,विहिप के जिला उपाध्यक्ष जसवंता नायक,नीलेश श्रीवास्तव, जिला सह सचिव गजेंद्र दास,अर्जुन राय, विक्की जायसवाल, विक्रम सोना,सुनील पारकर, विजय सिंग,बजरंग दल शहर संयोजक शशांक तिवारी,विजय कुशवाहा सहित विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा 16 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव पर बालोद जिले के दल्ली राजहरा शहर में कार्यक्रम आयोजित किया गया व गुप्ता चौक स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया । इस शोभायात्रा को शहर के व्यापारी वर्ग समाजिक व धार्मिक संस्थाओं का सहयोग मिला व गुप्ता चौक हनुमान मंदिर में हनुमान पाठ करवाने में व्यापारियों द्वारा पूरा सहयोग दिया गया ।

चिखलाकसा चौक में बजरंगबली के मंदिर से पूजा पश्चात बजरंगबली जी की शोभायात्रा प्रारंभ हुई शोभा यात्रा प्रारंभ होने से पहले बजरंगबली मंदिर में इस कार्यक्रम के अतिथि सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुव ,बीएमएस के अध्यक्ष मदनमैती, युवा मोर्चा के अध्यक्ष संजीव सिंह, श्रीजीत अप्पू ,, किसान मोर्चा सदस्य मोनूचौधरी ,पार्षद प्रमिला पारकर मातृशक्ति संयोजिका जानकी यादव,नंदा पसीने ,पार्षद ममता नेताम,,के द्वारा पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा प्रारंभ की गई विहिप व बजरंग दल के इस आयोजन में शहरवासियों ने इस रैली में जगह जगह शरबत लड्डू आइसक्रीम व्यवस्था,कोल्डड्रिंक व पेयजल की व्यवस्था की गई थी बस स्टैंड हनुमान मंदिर में फ्रूटी की व्यवस्था बॉबी छतवाल के नेतृत्व में तो अनिल बिल्डिंग प्रेस के पास शरबत की व्यवस्था जैकी खंडेलवाल के नेतृत्व में की गई वही चिखलाकसा सहारा मिल के पास कोल्ड ड्रिंक की व्यवस्था अमित मूंदड़ा विजय अग्रवाल विष्णु प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई वही पेट्रोल पंप चिखलाकसा मैं आइसक्रीम की व्यवस्था इदु के नेतृत्व में हुई। गुप्ता चौक में लीची जूस एवं मोतीचूर के लड्डू की व्यवस्था शैलेश जैन राजू सोनी मन्नू दासानी विजय कुकरेजा रोशन कुकरेजा के नेतृत्व में शोभायात्रा में शमिल लोगो को उपलब्ध कराया गया । यह कार्यक्रम पुराना बाजार हनुमान मंदिर में जाकर खत्म हुई अंतिम में भगवान जी की आरती कर शोभा यात्रा को खत्म किया गया इस आयोजन में नगर संघचालक राजेंद्र राठी, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुव ,देवलाल ठाकुर,सर्व समाज के अध्यक्ष पवन गंगबेर कृष्णा साहू ,बंटू भैया ,सेखर रेड्डी ,जस केतन ,सोमू पाल , मदन मैती , महेंद्र भाई पटेल, व्यापारी संघ के राजू सोनी ,राजू कुकरेजा बॉबी छतवाल ,रोशन कुकरेजा जी, शैलेश जैन , मनु भैया ,विजय कुकरेजा ,अरुण ताम्रकार मोनू चौधरी पार्षद ममता नेताम पार्षद प्रमिला पारकर जसवंता नायक निलेश श्रीवास्तव युवा मोर्चा अध्यक्ष संजीव सिंह युवा मोर्चा महामंत्री श्रीजीत शहर के प्रतिष्ठित राजा उपाध्याय सौरभ लोढ़ा सुमित जैन बीएमएस के अध्यक्ष मदन भैया लखन चौधरी अमित कुकरेजा,विहिप के जिला उपाध्यक्ष जसवंता नायक,नीलेश श्रीवास्तव, जिला सह सचिव गजेंद्र दास,अर्जुन राय, विक्की जायसवाल, विक्रम सोना,सुनील पारकर, विजय सिंग,बजरंग दल शहर संयोजक शशांक तिवारी,विजय कुशवाहा सहित विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद