जहां चाह है..... वहां राह है... अंततः 12 साल के लंबे अंतराल के बाद दशहरा तालाब में नहर-नाली के माध्यम से भरा गया पानी

जहां चाह है..... वहां राह है... अंततः 12 साल के लंबे अंतराल के बाद दशहरा तालाब में नहर-नाली के माध्यम से भरा गया पानी
जहां चाह है..... वहां राह है... अंततः 12 साल के लंबे अंतराल के बाद दशहरा तालाब में नहर-नाली के माध्यम से भरा गया पानी

 

जहां चाह है..... वहां राह है... अंततः 12 साल के लंबे अंतराल के बाद दशहरा तालाब में नहर-नाली के माध्यम से भरा गया पानी

 

 तालाब में पानी भरने से अब लगभग 6 वार्डों के हजारों लोगों को मिलेगी निस्तारी की सुविधा*

 

 

*नगर पालिका अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा और वार्ड पार्षद श्री कमलेश सोनी का रहा अथक प्रयास*

 

 

बालोद :- विगत वर्ष दशहरा तालाब की सफाई की गई, किंतु बारिश कम होने की वजह से तालाब में पानी भरना मुश्किल हो गया, जिसके चलते दशहरा तालाब विगत वर्ष से सूखा पड़ा हुआ था, इससे लोगो को निस्तारी में समस्याएं हुई साथ ही तालाब के साथ-साथ आसपास बोर, कुआं का जलस्तर भी कम हो गया था। तालाब में आसपास के वार्ड नंबर 2 संजय नगर, वार्ड नंबर 3 नयापारा, वार्ड नंबर 4 टिकरापारा, वार्ड नंबर 08 व 09 मरार पारा के रहवासियों के लिये यह एकमात्र तालाब है, जिसमे वे निस्तारी के लिए प्रतिदिन आते है, किंतु तालाब में पानी न होने की वजह से विगत वर्ष से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

आमजनों की इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर पूरी इच्छाशक्ति के साथ नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा और वार्ड पार्षद कमलेश सोनी लगे सहित वार्ड पार्षद रीछेद मोहन कलिहारी, पार्षद निर्देश पटेल, पूर्व पार्षद कुंवर सिंह साहू, वरिष्ठ किसान नेता मदन सोनबरसा व नगर पालिका की टीम के विशेष प्रयास से काफी सारी बाधाओं जिसमे नहर से तालाब तक पानी लाने के बीच आने वाली विभिन्न कठिनाइयों का निराकरण किया गया। सभी के प्रयास से अंततः 12 वर्ष बाद नहर-नाली के माध्यम से स्वच्छ जल दशहरा तालाब में भरा जा रहा है... तालाब तक पानी लाने के कार्य मे विशेष रुप से अजय ढीमर, अमर सिंह ढीमर ,मिलन साहू ,गंगू राम साहू ,परदेसी राम यादव, गोपाल साहू ,ठाकुर राम सोनकर अत्तू ढीमर,रमेश पटेल व नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोहित साहू जल विभाग के निर्देश योगी, स्वच्छता विभाग के पूर्णानंद आर्य साथी गैंदलाल निर्मलकर , कुमार मंडावी ,झम्मन साहू व सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। इस विशेष पहल के लिए पूरे वार्डवासियों के द्वारा अंतर्मन से सभी जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों के लिए आभार व्यक्त किया गया व सभी वार्डवासी बहुत ही प्रफुल्लित व सभी के मनों में हर्ष व्याप्त है.... जल ही जीवन है जल है तो कल है...!!

रिपोर्ट :-अरुण उपाध्याय बालोद