जिले में बढ़ते चोरी की घटनाओं में मन्दिर को नही बख्से चोर पानाबरस डिपो के सामने हनुमान मन्दिर से दान पेटी को ही ले उड़े चोर

जिले में बढ़ते चोरी की घटनाओं में मन्दिर को नही बख्से चोर पानाबरस डिपो के सामने हनुमान मन्दिर से दान पेटी को ही ले उड़े चोर
जिले में बढ़ते चोरी की घटनाओं में मन्दिर को नही बख्से चोर पानाबरस डिपो के सामने हनुमान मन्दिर से दान पेटी को ही ले उड़े चोर

 

जिले में बढ़ते चोरी की घटनाओं में मन्दिर को नही बख्से चोर पानाबरस डिपो के सामने हनुमान मन्दिर से दान पेटी को ही ले उड़े चोर

बालोद :- दल्ली रोड स्थित पाना बरस डिपो के सामने दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने प्रवेश द्वार के ऊपर लगी प्लास्टर ऑफ पेरिस तोड़ अंदर प्रवेश किया और दानपेटी तोड़कर लगभग 21 हजार रुपये रकम लेकर भाग गए। घटना की जानकारी शनिवार की सुबह पुजारी को मंदिर पहुंचने पर हुई।इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद अनुभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी थाना प्रभारी नवीन बोरकर पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुचकर मामले की जांच में जुट गई है।

घटना स्थल एस पी निवास से महज 400 मीटर की दूरी मुख्य मार्ग दल्लीराजहरा रोड पर है ,मंदिर के पुजारी के अनुसार ने मंदिर की दान पेटी विगत महीनों से खोली नहीं गई थी जिससे अनुमानित 20-21 हजार रुपये एवं चिल्लर था। पुलिस और मंदिर समिति द्वारा घटनास्थल का देखने के बाद अंदाजा लगाया गया है कि आरोपित मंदिर के मुख्य द्वार के ऊपर लगी प्लास्टर ऑफ पेरिस को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और फिर मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़कर गर्भगृह में घुसे। इसके बाद चोरों ने वहां रखी दान पेटी तोड़कर उसमें भक्तों द्वारा चढ़ाए गए रुपये और चिल्लर लेकर भाग गए।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद