महिला के साथ दबंगई करने वाले ईश्वर घृतलहरे, मुरली चौहान ,कैलाश चौहान,फिरतू डहरिया सहित अन्य दंबगों के खिलाफ पुलिस चौकी लवन में अपराध दर्ज ,दबंगों की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है।

महिला के साथ दबंगई करने वाले   ईश्वर घृतलहरे, मुरली चौहान ,कैलाश चौहान,फिरतू डहरिया सहित अन्य  दंबगों के खिलाफ पुलिस चौकी लवन में अपराध दर्ज ,दबंगों की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है।
महिला के साथ दबंगई करने वाले   ईश्वर घृतलहरे, मुरली चौहान ,कैलाश चौहान,फिरतू डहरिया सहित अन्य  दंबगों के खिलाफ पुलिस चौकी लवन में अपराध दर्ज ,दबंगों की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है।

महिला के साथ दबंगई करने वाले ईश्वर घृतलहरे, मुरली चौहान ,कैलाश चौहान,फिरतू डहरिया सहित अन्य दंबगों के खिलाफ पुलिस चौकी लवन में अपराध दर्ज ,दबंगों की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। 

 बलौदाबाजार//पुलिस चौकी लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा में सोमवार 06जून रात्रि10 बजे के करीब पीड़िता माधुरी कैवर्त पति लक्ष्मण कैवर्त के साथ गांव के मुरली मनोहर चौहान, कैलाश चौहान, दुर्गेश चौहान, बिनोदरी चौहान, ईश्वर घृतलहरे, फिरतू डहरिया दंबगई करते हुए पीड़िता के घर के सामने जाकर माँ बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए घर में घुसकर पीड़िता के साथ अप्रिय घटना को अंजाम देने की नियत से घर में घुसने की कोशिश किये ,नहीं घुस पाए तो दंबगो ने दरवाजा को लात लाठी से मारते हुए उपद्रव मचाते रहे।दबंगों की दबंगई से गरीब पीड़िता महिला डर के साए में रहे ।पुलिस पेट्रोलिंग वाहन के आने से पहले तक दबंगों ने कई घंटे तक उपद्रव मचाकर गांव में दहशत फैलाने का दुस्साहस करते रहे पुलिस पेट्रोलिंग वाहन जैसे ही घटना स्थल पर पहुंचे वँहा पर दबंगई करने वाले ईश्वर घृतलहरे पीड़िता को पुनः धमकी दे रहे थे एवं देख लेने की बात कर रहे थे जिस पर पेट्रोलिंग में पहुंचे प्रधान आरक्षक निरंजन सेन ने आरोपी को फटकार लगाते हुए घर जाने को बोला ।पीड़िता नेअगली सुबह मंगलवार को पुलिस चौकी लवन पहुंच कर दंबगो के खिलाफ पुलिस से लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग किये ।जिस पर वर्तमान चौकी प्रभारी हितेश जंघेल ने मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेकर मामले पर विवेचक को दंबगो के खिलाफ अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए।और शनिवार को अंततः दंबगो के खिलाफ अपराध दर्ज किये गए।   विवेचना अधिकारी प्रधान आरक्षक एन. सेन ने बताया कि चौकी प्रभारी हितेश जंघेल के निर्देश पर आवेदिका माधुरी पति लक्ष्मण कैवर्त के शिकायत आवेदन के आधार पर मुरली मनोहर चौहान, कैलाश चौहान,दुर्गेश चौहान, बिनोदरी चौहान, निशा चौहान, ईश्वर घृतलहरे एवं फिरतू डहरिया सहित सभी लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323,506,147,149( 34) के तहत अपराध दर्ज हुआ है।गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। वहीं पीड़िता माधुरी कैवर्त ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अंत में जीत सच की होती है , इस संघर्ष में सहयोग देने वाले सभी मीडिया कर्मियों ,जनप्रतिनिधियों का आभार एवं धन्यवाद जताते हुए भावुक हो गई और आगे यह बात भी कहा कि उनकी पीड़ा को देर से ही सही वर्तमान चौकी प्रभारी हितेश जंघेल ने भी समझा और दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई किये उसके लिए पुलिस चौकी प्रभारी सहित पुलिस विभाग का आभार है। गौरतलब हो कि पुलिस की कार्रवाई से दबंगई करने वाले उक्त सभी दबंगों की दबंगई में पूर्ण विराम लगेगा ।कानून हाथ में लेने वाले दंबगो की खिलाफ कानूनी कार्रवाई जरूरी था जिससे गुंडाराज ,गुंडागर्दी, दहशत गर्दी पर काबू पाया जा सकता है।

समाचार विज्ञापन एवं सुझाव के लिए

cgnewsplus24@gamilcom

संपर्क

 7089094826

9302694826