अर्जुनी टिकरी में कोरोना की भयंकर कहर दो नौवजवान को अपने आगोश में ले लिया आप भी शासन के नियमों का पालन करें
अर्जुनी टिकरी में कोरोना की भयंकर कहर दो नौवजवान को अपने आगोश में ले लिया आप भी शासन के नियमों का पालन करें
अर्जुंदा:- आज जहां पूरे छत्तीसगढ़ को पूरी तरह से कोरोना अपने चपेट में ले लिया है रायपुर, दुर्ग के बाद अब बालोद जिला में भी लगातार मृत्यु दर प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहे हैं और इसी के चलते बालोद जिला के विधायक नगर अर्जुंदा से लगे ग्राम अर्जुनी टिकरी जहां कोरोना के कहार बड़ा ही विकराल रूप ले लिया है यहां प्रतिदिन एक- दो पॉजिटिव केेस आ रहे हैं और आज तो इसकी शुरुआत हो भी गया आज ग्राम टिकरी में दो नौजवान की मृत्यु हो गई जिनका नाम राजेंद्र कुमार देवांगन पिता भुवन लाल देवांगन उम्र 54 वर्ष इनका बड़ा जर्नल दुकान था और बड़ी दुख की बात है कि कुछ दिन बाद ही उनके यहां शादी की खुशी आने वाली किंतु कोरोना के कारण उनके पूरे परिवार को दुख का सामना करना पड़ रहा है ऐसे ही त्रिभुवन साहू पिता बिसाहू साहू उम्र 46 वर्ष यह एक मजदूर था इनका भी एक छोटा सा सीमित परिवार था एक लड़का और एक लड़की और पत्नी को छोड़ कर चले गए यह तो टिकरी की बात है पूरे अर्जुंदा क्षेत्र में कोरोना के कहर बहुत विकराल रूप में फैला हुआ है कल ग्राम डुड़िया के पूर्व सरपंच बरतिया राम देवांगन को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया अर्जुंदा क्षेत्र के सभी जनता से आग्रह है कि आप सब सचेत हो जाएं कोरोना किसी को नहीं छोड़ेगी लापरवाही ना करें सजग रहें मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करें साथ में फोटो संलग्न है।
रिपोर्ट-अरुण उपाध्याय