नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान’ के तहत एसपी के निर्देशानुसार यातायात बालोद पुलिस द्वारा 600 स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी,जानकारी जिसमे साइबर अपराध एवं अभिव्यक्ति एप, नशे से दूर रहने के लिये किया अपील,,

नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान’ के तहत एसपी के निर्देशानुसार यातायात बालोद पुलिस द्वारा 600 स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी,जानकारी जिसमे साइबर अपराध एवं अभिव्यक्ति एप, नशे से दूर रहने के लिये किया अपील,,
नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान’ के तहत एसपी के निर्देशानुसार यातायात बालोद पुलिस द्वारा 600 स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी,जानकारी जिसमे साइबर अपराध एवं अभिव्यक्ति एप, नशे से दूर रहने के लिये किया अपील,,

नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान’ के तहत एसपी के निर्देशानुसार यातायात बालोद पुलिस द्वारा 600 स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी,जानकारी जिसमे साइबर अपराध एवं अभिव्यक्ति एप, नशे से दूर रहने के लिये किया अपील,,

  बालोद :-दिनांक 19.06.2022 पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र यादव के निर्देश पर ‘‘नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान’’ के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

यातायात बालोद पुलिस द्वारा 600 स्कुली छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी, साइबर अपराध एवं अभिव्यक्ति एप से संबंधी विस्तृत जानकारी दिया गया।

 बालोद पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिये अपील किया गया। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव जिला बालोद के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश बांगडे के पर्यवेक्षण में तथा यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेशवर चंद्रवंशी के नेतृत्व में दिनांक

 

12.06.2022 से 26.06.2022 तक ‘‘नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान’’ कार्यक्रम के तहत् आज दिनांक 23.06.2022 को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल अछोली जिला बालोद में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 600 स्कूली बच्चे उपस्थित रहें। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को नशा से दूर रहने नशामुक्त जीवन जीने की समझाईश दिया गया। नशे से होने वाले अर्थिक नुकसान के साथ-साथ शारीरिक नुकसान की जानकारी दिया गया नशा बहुत सारे बीमारीयों की जड़ है, स्कूली बच्चों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया गया। नशा करना ही है तो अच्छी चीजों का नशा करने जैसे पढ़ाई करने एवं किताबों को पढ़ने का नशा करने की समझाईशा दिया गया तथा वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों जैसे अनजान लिंक में क्लिक नहीं करने, टावर लगाने के नाम से होने वाले ठगी, ईनामी राशी जीतने के लालच से होने वाले ठगी, ओएलएक्स में होने वाले ठगी, करोड़पति बनने वाले लुभावाने ऑफर से होने वाले ठगी, सोशल मीडिया साइट्स में अनजान लोगो से दोस्ती नहीं करने अपना मोबाईल/लैपटॉप में पासवर्ड प्राडेक्टेड रखने प्रोफाईल आईडी लॉक करके रखने अभिव्यक्ति एप डाउनलोड़ करने एवं जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग करने, साइबर अपराधों की विस्तृत जानकारी दिया गया।

साथ ही शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल अछोली राजकीय राजमार्ग राजनांदगावं-देवरी-लोहारा राजकीय राजमार्ग 05 में स्थित होने से स्कुली बच्चे स्कुल आते-जाते समय झुण्ड में आपस में बातचीत करते हुए चलते है, ईयरफोन लगाकर सायकल चलाते है जिन्हे समझाईश देकर बाएं साइड चलने, कतारबद्व तरीके से चलने, तेज गति से सायकल नहीं चलाने यातायात नियमों का पालन करने दुपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाकर वाहन नहीं चलाने, यातायात संकेतो का पालन करने, हेलमेट पहन कर वाहन चलाने, बिना लायसेंस वाहन नहीं चलाने की समझाईश दिया गया।

नशे से संबंधित जानकारी, बढ़ते साइबर अपराधों से सचेत रहने यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी अपने मित्रों, पालकों एवं भाई-बहनों से भी साझा कर उन्हें भी जागरूक करने की अपील किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल अछोली के प्रचार्य रामजी तारम, शिक्षक विजय गावडे़ एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं यातायात पुलिस बालोद स्टॉफ उपस्थित रहें।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद