गुरूर एवं बालोद में आयोजित बीएलओ एवं सुपरवाईजरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर कुलदीप शर्मा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के दिए निर्देश न्यूनतम 90 प्रतिशत मतदान कराने का दिया लक्ष्य

गुरूर एवं बालोद में आयोजित बीएलओ एवं सुपरवाईजरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर कुलदीप शर्मा  स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के दिए निर्देश न्यूनतम 90 प्रतिशत मतदान कराने का दिया लक्ष्य
गुरूर एवं बालोद में आयोजित बीएलओ एवं सुपरवाईजरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर कुलदीप शर्मा  स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के दिए निर्देश न्यूनतम 90 प्रतिशत मतदान कराने का दिया लक्ष्य

 

गुरूर एवं बालोद में आयोजित बीएलओ एवं सुपरवाईजरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर कुलदीप शर्मा

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के दिए निर्देश न्यूनतम 90 प्रतिशत मतदान कराने का दिया लक्ष्य

बालोद, 29 जुलाई 2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने आज नगर पंचायत गुरूर के सामुदायिक भवन एवं जिला पंचायत सभाकक्ष बालोद में आयोजित बीएलओ एवं सुपरवाईजरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम मंे शामिल होकर उन्हें आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

   इस दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में बीएलओ एवं सुपरवाईजरांे की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने सभी बीएलओ एवं सुपरवाईजरों को अपने -अपने मतदान केन्द्रों में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए।

   कलेक्टर शर्मा ने पिछले आम चुनाव में बालोद जिले में हुए बेहतरीन मतदान प्रतिशत की सराहना करते हुए सभी बीएलओ एवं सुपरवाईजरो को आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में न्यूनतम 90 प्रतिशत मतदान सम्पन्न कराने का लक्ष्य दिया।

   इस दौरान उन्होंनेें प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियांे को आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का शपथ भी दिलाई।

  इस अवसर पर अपर कलेक्टर  शशांक पांडेय ,उप जिला निर्वाचन अधिकारी  योगेन्द्र श्रीवास ,एसडीएम गुरूर  जी.डी.वाहिले ,एसडीएम बालोद श्रीमती शीतल बंसल,डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

    कलेक्टर  शर्मा ने बीएलओ एवं सुपरवाईजरों को उनके कार्याे एवं दायित्वों के सम्बंध विस्तार से जानकारी दी।

   उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्यो मे त्रुटि की गुंजाईश बिल्कुल भी नहीं होती। इस कारण से निर्वाचन कार्य को पूरी तरह से त्रुटिरहित एवं शत प्रतिशत सही करना आवश्यक है।

   कलेक्टर शर्मा ने कहा कि मतदान को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मतदाता सूची का त्रुटिरहित एवं बेहतर होना अत्यंत आवश्यक है। इसलिए इस कार्य में विशेष सावधानी बरतना आवश्यक है।

   उन्होंने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित कराने को कहा कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं होना चाहिए ।

  इस दौरान कलेक्टर शर्मा ने दो अगस्त से शुरू हो रहे निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के संबंध में भी जानकारी दी।

  उन्हांेने 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले मतदाता का अनिवार्य रूप से मतदाता पहचान पत्र बनाने के निर्देश भी दिए।

   कलेक्टर शर्मा ने कहा कि किसी भी स्थिति में 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहें।

   कलेक्टर शर्मा ने फार्म 7 को भरते समय विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदाता का नाम गलती से नही कटना चाहिए।

   यदि वाजिब कारनों से नाम काटे जाने पर उसकी जानकारी उसके परिवार वाले को अनिवार्य रूप से दिया जाना आवश्यक है।

   कलेक्टर शर्मा ने गुरूर विकासखण्ड के बीएलओ एवं सुपरवाईजरो की सराहना की तथा गुरूर विकासखण्ड में पिछले आम चुनाव हुए 70 प्रतिशत मतदान को बढाकर आगामी विधानसभा चुनाव में न्यूनतम 90 प्रतिशत वृद्वि कराने के निर्देश भी दिए।

   कलेक्टर शर्मा ने भारत निर्वाचन आयेाग द्वारा 80 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों एवं दिव्यांग मतदाताओ के लिए प्रदान की गई होम वोंटिग की संबंध में भी जानकारी दी।

   उन्होंने बीएलओ एवं सुपरवाईजरों के अलावा सभी अधिकारियों को जिले के सभी मतदान केन्द्रो में पेयजल,शौचालय, विद्युत एवं रैम्प आदि के अलावा सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।

   इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रो में चल रहें मरम्मत आदि कार्यो के संबंध मंे जानकारी ली तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसे शीध्र बनाने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406