अपने जन्मदिन तक 500 पेड़ लगाकर पर्यावरण शुद्ध करने एक बेहतरीन पहल जानिए इस नौजवान को

अपने जन्मदिन तक 500 पेड़ लगाकर  पर्यावरण शुद्ध करने  एक  बेहतरीन पहल जानिए इस नौजवान को
अपने जन्मदिन तक 500 पेड़ लगाकर  पर्यावरण शुद्ध करने  एक  बेहतरीन पहल जानिए इस नौजवान को
अपने जन्मदिन तक 500 पेड़ लगाकर  पर्यावरण शुद्ध करने  एक  बेहतरीन पहल जानिए इस नौजवान को

अपने जन्मदिन तक 500 पेड़ लगाकर पर्यावरण शुद्ध करने एक बेहतरीन पहल जानिए इस नौजवान को 

कमरौद// ग्राम जिला बालोद में हरेली त्यौहार के इस पावन पर्व पर स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल स्कूल मैं आज कुल 77 वृक्षारोपण किया गया जो कि सागर देशमुख, मनीष देशमुख, के नेतृत्व में या कार्य संपन्न हुआ जिसने स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल के पाठक मलखम यदुवंशी, चंद्रकला यदुवंशी, नरोत्तम साहू ,भूमिका साहू, तामेश्वरी साहू ,गेणुका साहू, छत्रपाल ठाकुर, वह सभी स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ के सभी बच्चों वा स्टाफ के सभी मेंबर ने अपना अमूल्य समय इस वृक्षारोपण के कार्य में दिया 

जिसमें ग्राम पीरिद के बच्चे ने भी अपना अमूल्य समय दीया प्रवीण, खेमन ,खिलेंद्र ,मूलचंद खेमिन, जया ,भूमिया ,मनीषा , टूकेश्वरी, झमिता, युवराज, राजू, दामन गुलशन ,इन सभी बच्चों के द्वारा यह वृक्षारोपण का कार्य संपन्न हुआ 

जिसमें आम के 28 प्लांट गंगा इमली के 15 प्लांट अशोक के 20 प्लांट करण के 5 प्लांट नीम के 5 प्लांट जाम के 4 प्लांट ग्राम कमरौद में स्थित स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल ने इन सभी प्रकार के प्लांट लगाए

 समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:-

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus