एक माह के विशेष कार्य के दौरान आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत बालोद जिला पुलिस को 34 लोगों को ढूंढने में मिली सफलता

एक माह के विशेष कार्य के दौरान आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत बालोद जिला पुलिस को 34 लोगों को ढूंढने में मिली सफलता
एक माह के विशेष कार्य के दौरान आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत बालोद जिला पुलिस को 34 लोगों को ढूंढने में मिली सफलता

 

एक माह के विशेष कार्य के दौरान आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत बालोद जिला पुलिस को 34 लोगों को ढूंढने में मिली सफलता

 

     बालोद :- एक माह के विशेष कार्य के दौरान आपरेशन मुस्कान के तहत बालोद जिला पुलिस ने 34 लोगों को ढूंढने में बड़ी सफलता पाई है। जो स्वजन कभी आस में बैठे थे कि आज नहीं तो कल उनके खोए लोग मिल जाएंगे उन्हें आखिर बालोद जिला पुलिस ने घर पहुंचा दिया है। इसमें कुछ लोग तो ऐसे भी थे जो उम्मीद भी छोड़ चुके थे कि लापता लोग मिल पाएंगे लेकिन पुलिस ने उन्हें भी ढूंढकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाई है।आपरेशन मुस्कान वैसे तो खासतौर से नाबालिग बच्चों को ढूंढने को लेकर केंद्रित है लेकिन बालोद पुलिस इसमें नाबालिगों के साथ साथ वयस्क लोगों को ढूंढने में भी काम करती है और जून माह में इस पर कड़ी मेहनत करते हुए 34 लोगों को ढूंढा गया। 9 बालिकाओं को दूसरे राज्यों से भी बरामद कर उनके स्वजनों को सुपुर्द किया गया तो वहीं अन्य लापता लोगों को भी एक एक करके ढूंढ निकाला गया। आज लापता लोग अपने परिवार में खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। जो किसी कारणवश अपना घर-परिवार छोड़कर चले गए थे।

 बालोद पुलिस का जता रहे जन आभार 

जिन परिवारों को अपने लापता स्वजन मिल गए हैं वह बालोद पुलिस का आभार व्यक्त कर रहे हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि हम उम्मीद छोड़ चुके थे कि यह कभी मिल पाएंगे। लेकिन पुलिस ने उन्हें मेहनत करके ढूंढ निकाला और अब उनके स्वजन उनके पास सुरक्षित हैं और अपनों के साथ समय बिता रहे हैं।

बालोद जिला पुलिस अधीक्षक बोले मिलजुल करने से मिलती है कामयाबी

बालोद जिला पुलिस अधीक्षक  जितेंद्र यादव ने कहा कि परिवार में सभी मिलजुल कर रहे। एकता में ताकत है। किसी से मनमुटाव ना रखें। वहीं खास तौर से नाबालिगों के लापता होने की घटना पर उन्होंने कहा कि अपहरण के मामले दर्ज होते हैं उनमें अधिकतर कारण प्रेम प्रसंग के होते हैं। ऐसे में पालकों को भी सचेत रहने की जरूरत है। पालकों से अपील की गई कि वह अपने बधाों का ख्याल रखें। उन पर नजर भी रखें और उन्हें बराबर प्यार भी दें।

 ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक माह में 34 लापता लोग ढूंढे गए।

 पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम डीएसपी राजेश बागड़े के निर्देशन में माह जून 2022 में आपरेशन मुस्कान के अभियान के दौरान जिला बालोद के द्वारा 04 पुरुष, 30 महिला एवं 09 बालिका जिसमें से 01 बालिका को लद्दाख (जम्मू कश्मीर) एवं 8 बालिका को दीगर जिला छत्तीसगढ़ से खोज निकाला गया।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद