ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि विश्राम कर योजनाओं के क्रियान्वयन के वास्तविक हालात का पड़ताल करेंगे कलेक्टर दौरे के पहले दिन ग्राम घीना में गौठान, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, स्कूल एवं आंगनबाड़ी भवन का किया औचक निरीक्षण

ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि विश्राम कर योजनाओं के क्रियान्वयन के वास्तविक हालात का पड़ताल करेंगे कलेक्टर दौरे के पहले दिन ग्राम घीना में गौठान, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, स्कूल एवं आंगनबाड़ी भवन का किया औचक निरीक्षण

 

ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि विश्राम कर योजनाओं के क्रियान्वयन के वास्तविक हालात का पड़ताल करेंगे कलेक्टर दौरे के पहले दिन ग्राम घीना में गौठान, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, स्कूल एवं आंगनबाड़ी भवन का किया औचक निरीक्षण

बालोद :- 06 जुलाई 2022 कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह जिला कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण करने के कुछ ही दिनों पश्चात् ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि विश्राम कर जिले में चल रहे शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत का पड़ताल करने के लिए निकल पड़े हैं।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डाॅ. सिंह अपने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवास कार्यक्रम के दौरान अंचल के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर गाॅव में रात्रि विश्राम करेंगे। जिससे कि जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के वास्तविक हालात का जायजा लेकर शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा सके। इस अभियान के पहले दिन कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम घीना में पहुॅचकर गौठान, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने आज ग्राम घीना के गौठान का निरीक्षण कर गौठान में संचालित आजीविकामूलक गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं से अगरबत्ती निर्माण, दोना पत्तल निर्माण, बकरी पालन, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, मछलीपालन, अजोला घास उत्पादन, चारागाह, गोबर गैस निर्माण आदि की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने गौठान में पहुॅचे ग्रामीणों से भी चर्चा की तथा उनसे गांव में पानी, बिजली, शौचालय की उपलब्धता की जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्राम के आंगनबाड़ी केन्द्र भवन और स्कूल भवन का भी जायजा लिया और उसके संचालन की जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्रामीणों द्वारा गांव की गली में बिजली की समस्या का समाधान करने ग्राम सचिव से प्रस्ताव बनाकर सरपंच के माध्यम से बिजली से बिजली लगाने की बात कही। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने ग्राम में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया और वहाॅ टीकाकरण कक्ष में टीकों की उपलब्धता की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर डाॅ. सिंह ने डौण्डीलोहारा में तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण कर कार्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्धारित समयावधि में सभी प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट :-अरुण उपाध्याय बालोद