मटिया (अ) के आंगनबाड़ी केंद्र का शौचालय बंद, जिम्मेदार जनप्रतिनिधि मौन

मटिया (अ) के आंगनबाड़ी केंद्र का शौचालय बंद, जिम्मेदार जनप्रतिनिधि मौन
मटिया (अ) के आंगनबाड़ी केंद्र का शौचालय बंद, जिम्मेदार जनप्रतिनिधि मौन

 

मटिया (अ) के आंगनबाड़ी केंद्र का शौचालय बंद, जिम्मेदार जनप्रतिनिधि मौन

बालोद :- अर्जुन्दा नगर से लगे हुए ग्राम पंचायत मटिया(अ) के आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय बंद पड़ा हुआ है। विदित हो कि यहाँ का आंगनबाड़ी केंद्र भी जर्जर अवस्था में है और शौचालय तो महीनों से बंद है। रनिंग वॉटर सिस्टम के लिए सोखता भी नहीं बनाया गया है। आंगनबाड़ी केंद्र में समुचित बाउंड्री वॉल नहीं होने के कारण सामने मवेशी रातभर यहाँ बैठे रहते हैं और गोबर मूत्र आदि के कारण परिसर पूरा गंदा हो जाता है। क्षेत्र के दौरे पर निकले बालोद जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता पुष्पेंद्र चंद्राकर ने मटिया(अ) के बदहाल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर वहां उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका से वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस गांव के बगल में विधायक जी का निवास स्थान है किंतु कुछ ही दूरी पर नौनिहाल बच्चों के पोषण व शिक्षा के केंद्र आंगनबाड़ी की अव्यवस्था पर उनका ध्यान नहीं है इससे उनकी निष्क्रियता का पता चलता है। उन्हें क्षेत्र की जनसमस्याओं से कोई सरोकार नहीं है अन्यथा अपने बगल गाँव के आंगनबाड़ी केंद्र की बदहाल स्थिति नहीं होती। वे न समस्याओं से अवगत होना चाहते हैं और न ही उनके निराकरण का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति नहीं सुधरी तो इस मामले को जिला पंचायत की आगामी सामान्य सभा की बैठक में जोर शोर से उठाया जाएगा।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय & आर के देवांगन