लगभग 90 संग़ठन के कमर्चारी अधिकारी धरने स्थल में अपनी मांगों के लिए हुंकार भरा,, अब आर पार की लड़ाई ,,मान सम्मान की लड़ाई है

लगभग 90 संग़ठन के कमर्चारी अधिकारी धरने स्थल में अपनी मांगों के लिए हुंकार भरा,, अब आर पार की लड़ाई ,,मान सम्मान की लड़ाई है
लगभग 90 संग़ठन के कमर्चारी अधिकारी धरने स्थल में अपनी मांगों के लिए हुंकार भरा,, अब आर पार की लड़ाई ,,मान सम्मान की लड़ाई है

 

लगभग 90 संग़ठन के कमर्चारी अधिकारी धरने स्थल में अपनी मांगों के लिए हुंकार भरा,, अब आर पार की लड़ाई ,,मान सम्मान की लड़ाई है

बालोद :- आज कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लाक गुंडरदेही बालोद जिला में अनिश्चत कालीन हड़ताल व आंदोलन का शंखनाद ब्लाक संयोजक वेद प्रकाश यदु के निर्देशन पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ राज्य गीत के साथ शुरुआत किया गया। फेडरेशन के प्रमुख मांग केंद्र के समान 34% डी ए तथा सातवें वेतनमान के अनुरूप एचआरए भत्ता देने के संबंध में सभी मान्यता प्राप्त संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा धरना प्रदर्शन को संबोधित किया गया। ,

घनश्याम पुरी जिलाध्यक्ष, स्वास्थ्य एवं बहुद्देश्यीय कर्मचारी संघ,देवेंद्र हरमुख जिलाध्यक्ष सहायक शिक्षक फेडरेशन ,विनोद जैसवार छ ग स्वास्थय मैदानी कर्मचारी संघ ..,सी के बरषागड़े,रवि वर्मा जी,एच् के मधुकर ,श्रीमती चंद्रकांता ठाकुर,शु अंजना राठौर कोषाध्यक्ष स्वास्थ्य विभाग ,प्रभा ठाकुर,चित्रमाला राठी, अर्जुन सिंह तारम, अर्जुन सिंग मंडावी,गिरिश देवांगन, अविनाश यादव ,चंद्रशेखर गौतम, जे आर साहू,डीडी साहू सोमन तारम .सभी पदाधिकारीगण इस महासंग्राम में शामिल हुए।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद