शिविर लगाकर ई-केवायसी करने एवं कोदो-कुटकी का रकबा बढ़ाने कलेक्टर शर्मा ने दिए निर्देश कलेक्टर ने ली कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा
शिविर लगाकर ई-केवायसी करने एवं कोदो-कुटकी का रकबा बढ़ाने कलेक्टर शर्मा ने दिए निर्देश कलेक्टर ने ली कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा
बालोद :- कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कल शाम संयुक्त जिला कार्यालय में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन विभाग के योजनाओं की प्रगति एवं क्रियान्वयन के संबंध में गहन समीक्षा की।
कलेक्टर शर्मा ने कृषि विभाग के उप संचालक को जिले में शिविर लगाकर शत-प्रतिशत किसानों का ई-केवायसी करने व मिलेट मिशन के अंतर्गत जिले में कोदो-कुटकी एवं रागी के रकबे में विस्तार करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिले में गन्ना उत्पादन को लक्ष्य के अनुरूप करने को कहा।
कलेक्टर शर्मा ने लघुत्तम सिंचाई योजना, बीज संवर्धन योजना, जैविक खेती, दलहनी बीज प्रोत्साहन तथा बीजों के प्रमाणीकरण के संबध में जानकारी प्राप्त की व आवश्यक निर्देश दिए ।
बैठक में कलेक्टर शर्मा ने उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की और सुराजी ग्राम योजना के अंतर्गत बाड़ी विकास को प्रोत्साहित करने गौठानो में अधिक से अधिक सब्जी-भाजी लगने के निर्देश दिए। उन्होंने धान के बदले अन्य फसल अंतर्गत गेंदे एवं गुलाब फूल की खेती को बढ़ाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर शर्मा ने पशुपालन विभाग के अंतर्गत गौठानो में चारागाह, मुर्गी पालन, बकरीपालन, शूकर पालन तथा मत्स्य विभाग के तहत बड़े जलाशयों में मछलीपालन के संबंध में जानकारी ली।
बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रेणुका श्रीवास्तव सहित कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
✍️ रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद
मो :- 9425572406