बालोद जिला के शासकीय भट्टी में बगैर मापदंड के खड्डा उठा रहा ठेकेदार, शासन को लगाया जा रहा चुना

बालोद जिला के शासकीय भट्टी में बगैर मापदंड के खड्डा उठा रहा ठेकेदार, शासन को लगाया जा रहा चुना
बालोद जिला के शासकीय भट्टी में बगैर मापदंड के खड्डा उठा रहा ठेकेदार, शासन को लगाया जा रहा चुना

 

बालोद जिला के शासकीय भट्टी में बगैर मापदंड के खड्डा उठा रहा ठेकेदार, शासन को लगाया जा रहा चुना

 

   डौंडी :- बालोद जिला में शासकीय भट्टियों पर ठेकेदार द्वारा अपनी मनमानी चलाई जा रही है। जिले के अंदर कई भट्टियां संचालित है, जहाँ पर शराब खड्डा में पैकिंग होकर आ रही है।

उक्त खड्डा को ठेका के माध्यम से परिवहन किया जा रहा है। लेकिन परिवहन बिना मापदण्ड से किया जा रहा है।

इस ओर आबकारी विभाग के जिम्मेदारों की भूमिका समझ से परे नजर आ रहा है। चूंकि जिस वक्त शासकीय देशी व अंग्रेजी शराब दुकान से उक्त खड्डा को उठाया जा रहा वहां नियमतः इलेक्ट्रानिक कांटा है ही नही जबकि जानकारों के अनुसार वहाँ खड्डा उठाते वक्त टन के हिसाब से इलेक्ट्रानिक काटा होना चाहिए।

ताकि इससे पारदर्शिता झलके। जब काटा ही नही है तो कैसे होगी पारदर्शिता। जानकर तो यह भी बता रहे कि मापदंड के अनुसार जो भी वाहन खड्डा उठाने आ रहे उन्हें भट्टी में ही कांटा कर उक्त सामाग्री को परिवहन करना होता है जो कि हो ही नही रहा।

खबर तो यह भी मिल रहा कि अकेले डौंडी भट्टी से करीब 40 टन खड्डा महीने में सप्लाई हो रहा तो समझा जा सकता है कि पूरे बालोद जिला में कितना टन खड्डा सप्लाई हो रहा होगा। हो सकता है कि इसका धर्मकांटा बाहर में कराया जा रहा लेकिन इसका क्या गारंटी कि स्थानीय भट्टियों से उठाया सामाग्री का सही ब्यौरा शासन को दी जा रही है या फिर चुना लगाया जा रहा, कुल मिलाकर स्थानीय भठियो से खड्डा परिवहन की यदि सूक्ष्म जांच संबंधित विभाग के उच्चस्तरीय अधिकारी गणों द्वारा की जाती है तो मामले में ठेकेदार और अन्य की अप्रत्यक्ष भूमिका सामने उजागर हो जायेगी।

तथा शासन के समक्ष भी इस बड़े गड़बड़ियों का खुलाशा हो सकता है। साथ ही इस खेल में महारथ लोगो का असली चेहरा भी सामने आ सकता है।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद

       मो न :- 9425572406