डोंडी लोहारा के अंतर्गत समीप ग्राम अछोली में राजस्व प्रशासन ने पुलिस की मदद से अवैध कब्जा हटाने के लिये चलाया गया मुहिम आखिर क्या है मामला आगे पढ़े,,

डोंडी लोहारा के अंतर्गत समीप ग्राम अछोली में राजस्व प्रशासन ने पुलिस की मदद से अवैध कब्जा हटाने के लिये चलाया गया मुहिम आखिर क्या है मामला आगे पढ़े,,
डोंडी लोहारा के अंतर्गत समीप ग्राम अछोली में राजस्व प्रशासन ने पुलिस की मदद से अवैध कब्जा हटाने के लिये चलाया गया मुहिम आखिर क्या है मामला आगे पढ़े,,

 

डोंडी लोहारा के अंतर्गत समीप ग्राम अछोली में राजस्व प्रशासन ने पुलिस की मदद से अवैध कब्जा हटाने के लिये चलाया गया मुहिम आखिर क्या है मामला आगे पढ़े,,

 

 

 डोंडी लोहारा :- अछोली ग्राम पंचायत में पूरे गाँव मे अवैध कब्जा हटाने चलाया गया मुहिम डोंडी लोहारा तहसीलदार रामरतन दुबे की उपस्थिति और पुलिस प्रशासन डीएसपी राजेश बागड़े नवनीत कौर थाना निरीक्षक टी एस पट्टावी सहित जिला पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से तोड़ना

 

सरपंच :- ग्राम अछोली के महिला सरपंच तिवारी ने बताया कि कुछ ग्रामीण अवैध तरीके से वृहद रूप मकान बनाकर निवास कर रहे थे , ग्राम में बैठक कर कई बार समझाया गया कि आप लोग आनेजाने के रास्ते को बेजाकब्जा कर जो मकान बनवाये हो उसे हटा दो फिर भी निवारस्त ग्रामीण नहीं माने जिसमे वैध रूप से रहने वाले भी इसी तरह वे भी मकान रास्ते पर ही बना दिये जिससे बाकी आने जाने वालों ग्रामीणों का बंद हो गया था। फिर हमने लिंखित शिकायत राजस्व अनुभागीय अधिकारी को दिया गया उनके द्वारा नोटिस देने पर भी उक्त ग्रामीण नहीं मान रहे थे, तब जाकर राजस्व प्रशासन ने संज्ञान में लेकर पुलिस की मदद से अवैध रूप से बने मकान और बना रहे मकान को तोड़ा जा रहा है। जिसमे ग्राम का अच्छे से विस्तार हो सके।

 

तहसीलदार ने कहा कि पंचायती राज अधिनियम 56 के अंतर्गत पंचायत स्वतंत्र हैं राजस्व विभाग उत्तर पुलिस विभाग सिर्फ सुरक्षा की दृष्टि से और कहीं गलत ना हो इस दृष्टि से सामने मौजूद है।

 (तहसीलदार रामरतन दुबे डोंडी लोहारा)

 

राजस्व विभाग उत्तर पुलिस विभाग सिर्फ सुरक्षा की दृष्टि से और कहीं गलत ना हो इस दृष्टि से सामने है जिससे कही शांति भंग न हो या अप्रिय घटना न हो इसलिये पुलिस प्रशासन मौजूद है।

 (*डीएसपी राजेश बागड़े बालोद*)

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद

              आर के देवांगन