आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन एवं नवरात्रि की नवमी तिथि के शुभ मुहूर्त में डौंडीलोहारा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनिला भेंडिया , गुंडरदेही विधायक कुँवर सिंह निषाद व भाजपा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर ने किया नामांकन जमा
आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन एवं नवरात्रि की नवमी तिथि के शुभ मुहूर्त में डौंडीलोहारा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनिला भेंडिया , गुंडरदेही विधायक कुँवर सिंह निषाद व भाजपा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर ने किया नामांकन जमा
बालोद :-आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन एवं नवरात्रि की नवमी तिथि के शुभ मुहूर्त में डौंडीलोहारा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनिला भेंडिया व भाजपा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर ने नामांकन जमा किया है।
वहीं गुंडरदेही से एक अभ्यर्थी दौलत कोसरे ने नामांकन जमा किया। वहीं तीनों विधानसभा मिलाकर कुल 16 अभ्यर्थियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद के लिए 7, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौंडीलोहारा के लिए 2 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुंडरदेही के लिए कुल 7 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है।
कुंवर सिंह, पुष्पेंद्र चंद्राकर, संध्या, नीतिश कुमार ने खरीदा नामांकन गुंडरदेही विधानसभा में बड़े नेताओं की बात करें तो वर्तमान विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कांग्रेस, भाजपा कार्यकर्ता एवं जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर, संध्या भरतद्वाज, नितीश कुमार सहित अन्य ने नामांकन खरीदा।
संजारी बालोद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राकेश यादव ने नामांकन फॉर्म खरीदा। इसके अलावा चंद्रभान साहू, झम्मन लाल, आशा श्रीवास, गौकरण गंगबेर, दुष्यन्त नागवंशी, विनोद नागवंशी ने भी नामांकन फॉर्म खरीदा है।
नामांकन प्रक्रिया कलेक्ट्रेट से हो रही है। यही वजह है कि पूरे परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। तीन चरण में जांच प्रक्रिया हो रही है।
पुलिस ने तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। बड़े अधिकारियों के भी वाहनों की जांच हो रही है। कौन आ रहा है, कौन जा रहा है, उनका नाम रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। वीडियोग्राफी भी हो रही है।
नामांकन स्थल पर अभ्यर्थी व प्रत्याशी भीड़ के साथ नारेबाजी भी नहीं कर सकेंगे। भीड़ लाई तो आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। जिस पर निर्वाचन आयोग कार्रवाई भी कर सकता है।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद
मो नम्बर :- 94255 72406