बालोद पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिये चलाया गया विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान एवं 98 वाहन चालको से 31400 रुपये की चालनी कार्यवाही एवं आम नागरिकों वाहन चालकों से यातायात नियमो का पालन करने की अपील

बालोद पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिये चलाया गया विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान एवं 98 वाहन चालको से 31400 रुपये की चालनी कार्यवाही एवं आम नागरिकों वाहन चालकों से यातायात नियमो का पालन करने की अपील
बालोद पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिये चलाया गया विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान एवं 98 वाहन चालको से 31400 रुपये की चालनी कार्यवाही एवं आम नागरिकों वाहन चालकों से यातायात नियमो का पालन करने की अपील

 

बालोद पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिये चलाया गया विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान एवं 98 वाहन चालको से 31400 रुपये की चालनी कार्यवाही एवं आम नागरिकों वाहन चालकों से यातायात नियमो का पालन करने की अपील

 

   

    बालोद :- पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) के दिशा-निर्देश में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के द्वारा जिले में विषेश मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस मोटर वाहन चेकिंग का मुख्य उद्देष्य सड़क दुर्घटनाआंे में कमी लाना एवं लापरवाह वाहन चालकों पर सख्ती से कार्यवाही करना है।

दिनांक 17.11.2022 को जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों द्वारा मोटरयान चेकिंग अभियान चलाकर कुल 98 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व मोटरयान अधिनियम् के तहत् कार्यवाही कर 31400 रू. समन शुल्क वसूल किया गया। इस चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालको एवं आम नागरिकों को सीट बेल्ट लगाने एवं हेलमेट लगाने की समझाईश देकर यातायात संकेतो के बारे में बताया गया।

समझाईश के साथ-साथ लापरवाह वाहन चालको जैसे तेज गति से वाहन चलाने, शराब सेवन कर वाहन चलाना, ओव्हरलोड़ माल/यात्री परिवहन, दोपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाना, नम्बर प्लेट का स्पष्ट न लिखा होना, एवं मौके पर वाहन के दस्तावेज पेश नहीं करने, वाहन चलाते हुए मोबाईल से बात करना बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के वाहन चलाते पाये जाने वालों पर सख्ती से कार्यवाही किया गया है।

इस प्रकार की चेकिंग से जनता का पुलिस पर विष्वास बढ़ेगा आम जनता एवं राहगीरों की सुरक्षा के लिए बालोद पुलिस सदैव तत्पर है। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग एवं सघन वाहन चेकिंग लगातार इसी प्रकार किया जाएंगा। बालोद पुलिस आम नागरिकों से अपील करता है कि अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावे।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद

  मो न :- 9425572406