पुलिस कप्तान द्वारा बलवा मॉकड्रिल अभ्यास कराया गया। जिले में लॉनऑर्डर बलवा जैसे धटना निर्मित होने व बलवा बलवाइयों को नियंत्रित करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने समय समय पर पुलिस बल को बलवा मॉकड्रिल अभ्यास कराया जा रहा है....

पुलिस कप्तान द्वारा बलवा मॉकड्रिल अभ्यास कराया गया। जिले में लॉनऑर्डर बलवा जैसे धटना निर्मित होने व बलवा बलवाइयों को नियंत्रित करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने समय समय पर पुलिस बल को बलवा मॉकड्रिल अभ्यास कराया जा रहा है....
पुलिस कप्तान द्वारा बलवा मॉकड्रिल अभ्यास कराया गया। जिले में लॉनऑर्डर बलवा जैसे धटना निर्मित होने व बलवा बलवाइयों को नियंत्रित करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने समय समय पर पुलिस बल को बलवा मॉकड्रिल अभ्यास कराया जा रहा है....

पुलिस कप्तान द्वारा बलवा मॉकड्रिल अभ्यास कराया गया। जिले में लॉनऑर्डर बलवा जैसे धटना निर्मित होने व बलवा बलवाइयों को नियंत्रित करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने समय समय पर पुलिस बल को बलवा मॉकड्रिल अभ्यास कराया जा रहा है....

बालोद पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में रक्षित केंद्र बालोद में बलवा मॉकड्रिल अभ्यास कराया गया। जिले में लॉनऑर्डर बलवा जैसे धटना निर्मित होने व बलवा बलवाइयों को नियंत्रित करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने समय समय पर पुलिस बल को बलवा मॉकड्रिल अभ्यास कराया जा रहा है। ASP प्रज्ञा मेश्राम द्वारा भविष्य में बलवा जैसे स्थिति निर्मित होने पर ऐसी परिस्थिति को सुचारू रूप से नियंत्रित करने हेतु जिला बल बालोद को आवाश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बलवा मॉकड्रिल के दौरान DSP नवनीत कौर, DSP बोनीफास एक्का, DSP राजेश बागड़े, डीएसपी एसएस मौर्य, रक्षित निरीक्षक मधुसुदन नाग, यातायात प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी, व जिले के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

समाचार विज्ञापन एवं सुझाव के लिए

cgnewsplus24@gamilcom

संपर्क

 7089094826

9302694826