सैलानियों को शीघ्र ही मिलेगा तांदुला जलाशय की तट पर तांदुला ईको फ्रेन्डली पार्क की सौगात मनोरम प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पार्क पर्यटकों के लिए रहेगा आकर्षण का केन्द्र कलेक्टर ने स्थल निरीक्षण कर इस कार्य को 04 माह में पूरा करने के दिए निर्देश
सैलानियों को शीघ्र ही मिलेगा तांदुला जलाशय की तट पर तांदुला ईको फ्रेन्डली पार्क की सौगात मनोरम प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पार्क पर्यटकों के लिए रहेगा आकर्षण का केन्द्र कलेक्टर ने स्थल निरीक्षण कर इस कार्य को 04 माह में पूरा करने के दिए निर्देश
बालोद :- जिले में स्थित प्रसिद्ध तांदुला जलाशय के मनोरम दृश्य को निहारने के लिए आने वाले पर्यटकों को अब शीघ्र ही तांदुला जलाशय के तट पर तांदुला ईको फ्रेन्डली पार्क की सौगात मिलने वाली है।
कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा आदमाबाद की ओर स्थित तांदुला जलाशय की तट पर शीघ्र ही तांदुला ईको फ्रेन्डली पार्क के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने हेतु युद्धस्तर पर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
अंग्रेज शासन काल में प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण वनाच्छादित क्षेत्र में निर्मित इस तांदुला जलाशय का सौंदर्य का लुत्फ उठाने बड़ी संख्या में पर्यटक तांदुला जलाशय में आते हैं। लेकिन तांदुला नदी के तट पर तांदुला ईको फे्रन्डली पार्क का निर्माण हो जाने से यहाॅ आने वाले पर्यटकों के लिए इस स्थान के मनोरम प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह पार्क खासा आकर्षण का केन्द्र रहेगा।
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बुधवार 30 दिसम्बर को प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण कर तांदुला ईको फ्रेन्डली पार्क के निर्माण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को यहाॅ आने वाले पर्यटकों को बेहतरीन परिवेश एवं सुविधाएॅ उपलब्ध कराने हेतु सर्व सुविधायुक्त तांदुला ईको फ्रेन्डली पार्क निर्माण करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि इस ईको फ्रेन्डली पार्क में फूड गार्डन, प्लेग्राउण्ड, रेस्टोरेंट, बोटिंग की सुविधा, पाथवे निर्माण, वाॅच टावर, हाईमास्ट एवं सोलर लाईट लगाने के कार्य, काॅटेज आदि का निर्माण कर यहाॅ आने वाले सैलानियों को बेहतर से बेहतर सुविधा एवं परिवेश प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।
कलेक्टर ने अधिकारियों से इन सभी निर्माण कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। शर्मा ने तांदुला ईको फ्रेन्डली पार्क में बनाए जाने वाले मार्ग के दोनो ओर पौधा लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से प्रवेश द्वार एवं पार्किंग स्थल के लिए चयनित स्थान के संबंध मंे भी जानकारी ली।
उन्होंने इस पार्क में पशुओं के आवागमन की रोकथाम हेतु प्रवेश द्वार में काउकैचर लगाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने अधिकारियों से पार्क में कैंटिन निर्माण हेतु चयनित स्थल तथा पूरे समय पेयजल की समुचित उपलब्धता तथा टायलेट आदि के निर्माण के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को इस सर्व सुविधायुक्त ईको पार्क के निर्माण हेतु शीघ्र कार्य प्रारंभ करने तथा 04 माह के भीतर तांदुला ईको फ्रेन्डली पार्क के निर्माण कार्य को अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद ,, मो न :- 94255 72406