कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने किया कुसुमकसा में गौठान एवं निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यो का किया निरीक्षण गौठान में पानी की समूचित व्यवस्था हेतु शीध्र बोर खनन कराने के दिए निर्देश
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने किया कुसुमकसा में गौठान एवं निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यो का किया निरीक्षण गौठान में पानी की समूचित व्यवस्था हेतु शीध्र बोर खनन कराने के दिए निर्देश
बालोद :-कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बुधवार 21 दिसम्बर को जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कुसुमकसा में गौठान एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणो एवं स्वसहायता समूह के महिलाओ की मांग पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को गोठान में पानी की समूचित व्यवस्था हेतु शीध्र बोर खनन कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अधिकारियों से गौठान में अब तक की गोबर की कुल खरीदी तथा वर्मी खाद निर्माण आदि के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर शर्मा ने मौके पर उपस्थित स्वसहायता समूह के महिलाओ से वर्मी खाद बिक्री से अब तक प्राप्त कुल राशि के संबंध में भी जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने वर्मी खाद की गुणवत्ता की भी जांच की तथा स्वसहायता समूह की महिलाओं एव उपस्थित ग्रामीणे से इस खाद का उपयोग अपने खेतो में भी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्रामीणों एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं से बातचीत कर गांव के स्कूलो में बच्चों की नियमित उपस्थिति तथा अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था के अलावा गांव में नल-जल योजना से पानी की समूचित आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था और गांव के अन्य मूलभूत आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी ली।
ग्रामीणों द्वारा गांव मंे पानी की समूचित आपूर्ति सूनिश्चित करने हेतु विद्युत व्यवस्था दूरूस्त किए जाने की मांग किए जाने पर एस.डी.एम श्री सुरेश साहू को इस संबंध में छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कम्पनीयों के अधिकारियो से बातचीत कर शीध्र समस्या का निराकरण कराने के निरीक्षण किया।
उन्होंने मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियो से निर्माणाधीन मार्ग में नियमित रूप से पानी का छिड़काव करने तथा निर्माणाधीन मार्ग के निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद ,मो न :- 94255 72406