*भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया बिजली ऑफिस का घेराव* *छत्तीसगढ़ की जनता को लूटना बंद करें भूपेश बघेल सरकार=कृष्णकांत पवार* *बिजली बिल की बढ़ी दरों को और बेतहाशा वृद्धि को तत्काल प्रभाव में कांग्रेस सरकार वापस ले=राकेश यादव* *छत्तीसगढ़ के पैसे का दुरुपयोग कांग्रेस पार्टी को चलाने में किया जा रहे हैं छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिक बोर्ड के खजाने को भी खाली कर दिया गया =रौनक कत्याल*

*भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया बिजली ऑफिस का घेराव*  *छत्तीसगढ़ की जनता को लूटना बंद करें भूपेश बघेल सरकार=कृष्णकांत पवार*  *बिजली बिल की बढ़ी दरों को और बेतहाशा वृद्धि को तत्काल प्रभाव में कांग्रेस सरकार वापस ले=राकेश यादव*  *छत्तीसगढ़ के पैसे का दुरुपयोग कांग्रेस पार्टी को चलाने में किया जा रहे हैं छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिक बोर्ड के खजाने को भी खाली कर दिया गया =रौनक कत्याल*
*भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया बिजली ऑफिस का घेराव*  *छत्तीसगढ़ की जनता को लूटना बंद करें भूपेश बघेल सरकार=कृष्णकांत पवार*  *बिजली बिल की बढ़ी दरों को और बेतहाशा वृद्धि को तत्काल प्रभाव में कांग्रेस सरकार वापस ले=राकेश यादव*  *छत्तीसगढ़ के पैसे का दुरुपयोग कांग्रेस पार्टी को चलाने में किया जा रहे हैं छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिक बोर्ड के खजाने को भी खाली कर दिया गया =रौनक कत्याल*

 

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया बिजली ऑफिस का घेराव

छत्तीसगढ़ की जनता को लूटना बंद करें भूपेश बघेल सरकार = कृष्णकांत पवार

*बिजली बिल की बढ़ी दरों को और बेतहाशा वृद्धि को तत्काल प्रभाव में कांग्रेस सरकार वापस ले=राकेश यादव

*छत्तीसगढ़ के पैसे का दुरुपयोग कांग्रेस पार्टी को चलाने में किया जा रहे हैं छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिक बोर्ड के खजाने को भी खाली कर दिया गया =रौनक कत्याल

 

 

   बालोद :- भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के आह्वान पर आज आज शहर युवा मोर्चा के नेतृत्व में बिजली ऑफिस का घेराव किया गया छत्तीसगढ़ में लगातार बिजली बिल की बेतहाशा वृद्धि के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा विभिन्न चरणों में बिजली बिल को लेकर आंदोलन कर रही है इसी तारतम्य में आज शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए बिजली ऑफिस पहुंचकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बिजली ऑफिस का घेराव किया जहां पर बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल ने युवा मोर्चा के साथियों को गेट में रोकने का प्रयास किया युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए गेट के सामने ही बैठकर नारेबाजी करते रहे तत्पश्चात प्रमुख वक्ताओं ने अपनी बातें रखी बिजली बिल की विषयों को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि अगर बिजली बिल की दरों में बिजली बिल में रियायत नहीं दी गई,बिजली बिल हाफ नहीं किया गया तो आने वाले समय में इससे भी उग्र प्रदर्शन युवा मोर्चा करेगा इस आंदोलन में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण कांत पवार भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल के अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर वरिष्ठ पार्षद पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश सोनी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित चोपड़ा, युवा मोर्चा अध्यक्ष रौनक कत्याल,महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष हितेश्वरी कौशिक,पिछड़ा वर्ग शहर अध्यक्ष प्रीतम यादव,शहर भाजपा के महामंत्री संतोष कौशिक नरेंद्र सोनवानी,मंडल भाजपा के शरद ठाकुर,कमल पनपलिया,गणेश साव,रामस्वरूप यादव,रमेश मालेकर,विक्रम लालवानी,तरुण राठी,भीम निर्मलकर,लोकेश साहू,युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारी राहुल साहू,राहुल सोनी,विराट राजपूत,कमल बजाज,संदीप सिन्हा,अकबर तिगाला,एवन साहू, यश जैन,चीकू चौरड़िया,जागेश्वर ढीमर,तुषार ढीमर,खम्मन साहू, आदित्य धुर्वे,चेतन निर्मलकर,रूपेश सोनकर, अवनीत भाटिया, नरेंद्र जोशी,गौरव शुक्ला,प्रवीण साहू,राम नेताम,मुरली साहू,भूपेश कुमार, भूपेंद्र सिंह,जीत साहू,अकबर खान, महिला मोर्चा की रेखा यादव कल्याणी कौशिक याकेश्वरी देशमुख आदि कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे*

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद

          मो न :- 9425572406