अवैध शराब बिक्री बंद करवाने हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा बालोद द्वारा थाना प्रभारी नवीन बोरकर को सौंपा गया ज्ञापन  

अवैध शराब बिक्री बंद करवाने हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा बालोद द्वारा थाना प्रभारी नवीन बोरकर को सौंपा गया ज्ञापन   
अवैध शराब बिक्री बंद करवाने हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा बालोद द्वारा थाना प्रभारी नवीन बोरकर को सौंपा गया ज्ञापन   

 

अवैध शराब बिक्री बंद करवाने हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा बालोद द्वारा थाना प्रभारी नवीन बोरकर को सौंपा गया ज्ञापन

 

   बालोद :- बालोद शहर में बढ़ रहे अवैध शराब बिक्री जिससे शहर का वातावरण हो रहा है खराब को बंद करवाने आज भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर बालोद द्वारा थाना प्रभारी  नवीन बोरकर को सौंपा गया ज्ञापन ।

  भाजयुमो अध्यक्ष रौनक कत्याल ने बताया की शराब कोचियो द्वारा हर वार्ड व हर समय शराब उपलब्ध करवाने से आज शहर के चौक चराहो में शराब का सेवन किया जा रहा है जिसके कारण शराब सेवन करने के बाद शराब सेवन कर्ता द्वारा हल्ला व गाली गलौच कर शहर का वातावरण खराब किया जा रहा है ।

  कत्याल ने यह भी बताया की खुले आम पारास बाईपास पास शराब बेचते कोचियों का वीडियो वायरल किया गया पर इस पर कोई कारवाही नही हुई । उन्होंने यह भी आरोप लगाया की कोचियों को सत्ता धारी पार्टी के नेताओं का संरक्षण मिला हुआ है।  जिससे इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है । रौनक ने बताया की अगर इस बार भी करवाही नही होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है ।

 ज्ञापन देते समय भारतीय जनता युवा मोर्चा बालोद अध्यक्ष रौनक कत्याल, महामंत्री राहुल साहु व कमल बजाज , उपाध्यक्ष चंद्रेश जैन व जय लुल्ला , कोषाध्यक्ष विराट राजपूत, शहर मंत्री तुषार ढीमर व यश चांडक, सोशल मीडिया प्रभारी आदित्य धुर्वे, सह प्रभारी साई आर्य, सौरभ शर्मा , गौतम माधवानी , प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद , मो नम्बर :- 94255 72406