शहीदों की याद में छात्र युवा मंच व रासेयो के स्वंय सेवकों ने किया पौधारोपण शहीद जवान अमर रहें और भारत माता की जय के लगाएं जयकारे

शहीदों की याद में छात्र युवा मंच व रासेयो के स्वंय सेवकों ने किया पौधारोपण शहीद जवान अमर रहें और भारत माता की जय के लगाएं जयकारे
शहीदों की याद में छात्र युवा मंच व रासेयो के स्वंय सेवकों ने किया पौधारोपण शहीद जवान अमर रहें और भारत माता की जय के लगाएं जयकारे
शहीदों की याद में छात्र युवा मंच व रासेयो के स्वंय सेवकों ने किया पौधारोपण शहीद जवान अमर रहें और भारत माता की जय के लगाएं जयकारे

शहीदों की याद में छात्र युवा मंच व रासेयो के स्वंय सेवकों ने किया पौधारोपण शहीद जवान अमर रहें और भारत माता की जय के लगाएं जयकारे

पुलिस अधीक्षक शहीद व्ही के चौबें सहित 29 जवानों की शहादत को किया नमन 

*अर्जुन्दा:-* देश समाज की रक्षा सुरक्षा के लिए संकल्पित होकर मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाली पुलिस अधीक्षक शहीद व्ही.के चौबे सहित 29 जवान 12 जुलाई 2009 को राजनांदगांव जिले के मानपुर ,मदनवाड़ा क्षेत्र के कोरकोट्टी में नक्सलियों द्वारा किए गए कायरता पूर्वक हमले में शहीद हो गए थे। जिनकी याद में छात्र युवा मंच परिवार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक पौधारोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

वैश्विक महामारी कोरोना के इस दौर में शहीद वीर जवानों की याद में व 12 जुलाई राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर युवाओं में राष्ट्रप्रेम, समाज सेवा, त्याग बलिदान का भाव जागृत करते हुए पौधारोपण कर शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिसमे पुलिस थाना अर्जुन्दा के थाना स्टाप ने भी पौधारोपण करके श्रद्धांजलि दिया। 

*वृक्ष धरा के आभूषण :- स्वंय सेवक यशवंत टंडन* 

वृक्ष धरती के आभूषण है,ये हमारी शान है,वृक्ष है, तो हम है। वृक्ष हमारे जीवित रहने की वजह है, हमारे जीने का सहारा है। वृक्ष पशु-पक्षियों का आवास है। धरती पर जीवों को जीवन प्रदान करने वाली आक्सीजन और जल का मुख्य साधन भी जल है। वृक्ष हमें गर्मी से बचाते हैं। "वृक्ष लगाओं, धरती को बचाओं वृक्ष लगाओं,घुटन भरे जीवन से छुटकारा पाओं हम सबने यह ठाना है, घर-घर वृक्ष लगाना है।" 

वृक्षों को धरा का आभूषण कहा गया है। जिस प्रकार बिना आभूषण कोई स्त्री सौन्दर्य विहीन लगती है वैसे ही वृक्षों के बिना धरती सौन्दर्य विहीन विरान दिखाई देती है। हिन्दू धर्म ग्रंथों में वृक्षों को देवी-देवताओं की संज्ञा दी गई है, इन्हें पूजा जाता है। वृक्ष हमारा पालन-पोषण करते हैं,हम सदियों से इनकी पूजा करते आ रहे हैं। वृक्ष के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। पृथ्वी पर हरियाली ही उसका श्रृंगार है और यह वृक्षों के द्वारा ही संभव है। किन्तु यह सब जानते समझते हुए भी हम वृक्षों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं, जिसके भंयकर परिणाम हमारे सामने हैं। बढ़ता हुआ धरती का तापमान,तपता वायुमंडल, पिघलती ध्रुवों की बर्फ प्रलय की चेतावनी दे रही है। वृक्ष की जड़ें गहराई तक जाकर मृदा को बांधे रखती है, जिससे बरसात में मृदा का बहाव रूक सकें। 

इन सब परिस्थितियों को देखते हुए वृक्षों की उपयोगिता पर हमारा ध्यान केंद्रित होना आवश्यक है। हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हेतु दृढ़ संकल्पित होना चाहिए जिससे धरती पुनः अपना श्रृंगार कर हरी भरी हो सकें। 

इस पौधारोपण कार्यक्रम में छात्र युवा मंच बालोद के जिलाध्यक्ष, रासेयो के स्वंय सेवक यशवंत कुमार टंडन , प्रदेश मंत्री प्रणव तिवारी, जिला उपाध्यक्ष युवाकांत सिन्हा,भारती साहू,एश्वर्या साहू, त्रांशु चौघरी,अनुरोध सिन्हा,चन्द्रकुमार देवांगन, हेमंत टंडन, हेमचंद भारती,वरिष्ठ स्वंय सेवक कौशल गजेन्द्र,अमरदास बंजारे,ईतेश देशमुख के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए 

cgnewsples24@gmali com

संपर्क

मो:

7067327173

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus