*बालोद में खिलानन्द साहू, डौण्डी में प्रह्लाद कौसमार्य, गुण्डरदेही में छविलाल साहू ब्लॉक अध्यक्ष के लिए निर्विरोध निर्वाचित*

*बालोद में खिलानन्द साहू, डौण्डी में प्रह्लाद कौसमार्य, गुण्डरदेही में छविलाल साहू ब्लॉक अध्यक्ष के लिए निर्विरोध निर्वाचित*
*बालोद में खिलानन्द साहू, डौण्डी में प्रह्लाद कौसमार्य, गुण्डरदेही में छविलाल साहू ब्लॉक अध्यक्ष के लिए निर्विरोध निर्वाचित*

*बालोद में खिलानन्द साहू, डौण्डी में प्रह्लाद कौसमार्य, गुण्डरदेही में छविलाल साहू ब्लॉक अध्यक्ष के लिए निर्विरोध निर्वाचित* 

बालोद// जिले में सभी ब्लाकों में ब्लाक अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया जारी है इसी तारतम्य में गंगा मैया प्रांगण झलमला में बालोद ब्लाक अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना था जिसमें सर्वसम्मति से पूर्व ब्लाक अध्यक्ष *खिलानंद साहू* को दुबारा निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन बालोद के सभी सदस्यों ने एकमत, एकराय से अपने पूर्व अध्यक्ष पर विश्वास जताया। 

इसी तरह डौण्डी ब्लाक में सर्वसम्मति से *प्रहलाद कौसमार्य को तथा गुण्डरदेही ब्लाक में सर्वसम्मति से *छबिलाल साहू* को ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया। 

निर्विरोध नवनिर्वाचित अध्यक्ष *खिलानंद साहू, छविलाल साहू, प्रह्लाद कौसमर्या* ने संयुक्त रूप से कहा है कि जिस तरह से सभी शिक्षक साथियों ने हम पर भरोसा और विश्वास जताया है हम उनके भरोसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगे , तथा सभी शिक्षक साथियों को साथ में लेकर शिक्षक हित कार्य करते रहेगे। हमारे बालोद जिले के किसी भी ब्लॉक में किसी भी तरह की समस्या हो दूर करने का प्रयास किया जाएगा। तथा चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने वाले सभी शिक्षक साथियों को धन्यवाद भी दिया। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन बालोद जिलाध्यक्ष देवेंद्र हरमुख ने कहा कि हमारे बालोद जिले में हमारा संगठन सबसे मजबूत और सबसे बड़ा संगठन है इसलिए हमारी जिम्मेदारी भी सबसे बड़ी है और हम अपने हर जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं, 22 अगस्त से होने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए हम सभी को जोरदार तैयारी करनी है और शासन पर पूरा दबाव बनाया जाएगा। हमारे संगठन का हर साथी जी तोड़ मेहनत करने के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में हमारी प्रमुख मांग वेतन विसंगति भी दूर होने वाली है ऐसा संकेत मिल रहा है। तथा शासन इस समय भारी दबाव में है तथा हमें अपनी हर मांग को किसी भी स्थिति में पूरा करवाना ही है। तथा बालोद ब्लाक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बहुत बहुत बधाई, हमें पहले भी आपका भरपूर सहयोग मिलता रहा है और आगे भी आप इसी तरह सबके विश्वास और भरोसे पर खरा उतरेंगे। आपसे यही आशा और उम्मीद है। साथ ही जिलाध्यक्ष ने सही ब्लॉक अध्यक्ष को आगामी हड़ताल के बाद कार्यकारिणी के विस्तार के लिए निर्देशित किया है। 

आज के इस चुनाव प्रक्रिया में जिलाध्यक्ष देवेंद्र हरमुख, जिला उपाध्यक्ष एलेन्द्र यादव, सचिव अश्वनी सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष दयाराम चुरेंद्र, जिला प्रवक्ता शशि अग्रवार,पूनम चन्द्राकर,लोकेन्द्र ययादव, ,शिव कुमार चौरके,धनेश यादव,दिलीप कुमार सिन्हा,मदन लाल साहू, लाल रघुवीर ठाकुर, हेमंत देशमुख, रामस्वरूप साहू, नंदकुमार डड़सेना, दुलार सिंह कौशिक, संदीप दुबे,संजय सेन, युगल देवांगन, हेमेन्द्र चन्द्रहास,मोहन सिंह,अशोक साहू,जागेश्वर पटेल,तुलेश्वर साहू जय साहू,डी.के. सिन्हा, युगल स्नेही धनकर, राजीव नयन शर्मा,डमेन्द्र साहू, राजेश कुमार साहू,बेनेश्वर साहू, कुलभूषण साहू, केसरिया सोनकर, रज्जू लाल महिलांग, धनमत साहू, इंदिरा उइके, निर्मला मिंज, सरिता ठाकुर, गीतेश्वरी साहू, किरण गेन्ड्रे, जयश्री यादव, अन्नपूर्णा मंडावी आदि उपस्थित रहे। 

 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7089094826

9302694826

7067327173

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus