मैय्या के दरबार डोंगरगढ़ पुलिस की शराब कोचियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही पुलिस अलर्ट
आर के देवांगन
मैय्या के दरबार डोंगरगढ़ पुलिस की शराब कोचियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही पुलिस अलर्ट
अलग-अलग प्रकरण में 02 व्यक्तियों को भेजे गये जेल
दो प्रकरण में कुल 155 पौवा अंग्रेजी शराब जप्त
डोंगरगढ़:चैत्र नवरात्रि पर्व को लेकर एवं आगामी लोेकसभा निर्वाचन- 2024 अन्तर्गत आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने से डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में एवं मेला में लगातार अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकुबाज एवं अन्य असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले निम्न कोचियों पर निम्नानुसार कार्यवाही किया गया है-
01. अपराध क्र0- 200/2024 धारा- 34(2) आबाकरी एक्ट- दिनांक- 12.04.2024 को रात्रि में बुधवारी पारा भारत चौक डोंगरगढ़ के पास आरोपी विनय मिश्रा पिता रमाकांत मिश्रा उम्र- 24 साल साकिन दंतेश्वरी पारा वार्ड न.- 02 डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव छ.ग. को अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश करते हुये पकड़कर आरोपी के पास से दो सफेद रंग के बोरी में रखे कुल- 105 पौवा जम्मू व्हीस्की अंग्रेजी शराब कुल मात्रा- 18.900 बल्क लीटर किमती- 13650/-रू. को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा- 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
2. 02. अपराध क्र.- 202/2024 धारा- 34(2) आबाकरी एक्ट- दिनांक- 13.04.2024 को ग्राम मेढ़ा बाजार चौक शंकर मंदिर के पास आरोपी सुरजभान नंदेश्वर उर्फ छोटू पिता पुनीत राम नंदेश्वर उम्र- 24 साल साकिन मेढ़ा तालाब के पास थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव छ.ग. को अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु रखे अत्यधिक मात्रा में शराब के साथ पकड़कर आरोपी के पास से एक हरा रंग के प्लास्टिक के बोरी में रखे कुल 50 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब कुल मात्रा- 9.000 बल्क लीटर किमती- 6500/-0 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा- 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र में लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर, नाकाबंदी की कार्यवाही कर एवं होटल/ढाबा/लॉज चेककर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। अवैध गतिविधि होने पर उसमें वैधानिक कार्यवाही कर लगाम लगाया जा रहा है।
ये भी देखें cgnewsplus24