*मन की बात के 100 वे संस्करण का सफल आयोजन में उमड़ी भीड़, भारी बारिश ने भी मोदी की लोकप्रियता चरम पर* *बालोद मे 5 हजार नागरिकों ने मोदी जी के जनसंवाद मन की बात से जुड़े लाइव लोगों मे खासा उत्साह*

*मन की बात के 100 वे संस्करण का सफल आयोजन में उमड़ी भीड़, भारी बारिश ने भी मोदी की लोकप्रियता चरम पर*  *बालोद मे 5 हजार नागरिकों ने मोदी जी के जनसंवाद मन की बात से जुड़े लाइव लोगों मे खासा उत्साह*
*मन की बात के 100 वे संस्करण का सफल आयोजन में उमड़ी भीड़, भारी बारिश ने भी मोदी की लोकप्रियता चरम पर*  *बालोद मे 5 हजार नागरिकों ने मोदी जी के जनसंवाद मन की बात से जुड़े लाइव लोगों मे खासा उत्साह*

 

*मन की बात के 100 वे संस्करण का सफल आयोजन में उमड़ी भीड़, भारी बारिश ने भी मोदी की लोकप्रियता चरम पर*

*बालोद मे 5 हजार नागरिकों ने मोदी जी के जनसंवाद मन की बात से जुड़े लाइव लोगों मे खासा उत्साह*

बालोद :- नगर में भारी उत्साह का विषय रहा मन की बात का लाइव प्रसारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनसंवाद का रेडियो कार्यक्रम से पूरे देश में बालोद के बुधवारी बाजार चौक में हजारों नागरिकों व क्षेत्रीय कलाकार बने साक्षी, दुनिया भर में दिखा मन की बात सुनते जनसमूह, 5 बार लाइव टीवी पर दिखने पर बालोद की जनता में खासा उत्साह दिखा देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लाइव जुड़ने नगर वासियों सहित आसपास के ग्रामों में भारी उत्साह था 30 अप्रैल को मन की बात के 100 वे एपिसोड का प्रसारण बालोद के लिए खास रहा बुधवारी बाजार का मंच अपने अतीत के अनेकों ऐतिहासिक घटनाओं को संजोए रखा है एक इतिहास रचने 30 अप्रैल को लगभग 5 हजार की क्षमता वाले चौक में कुर्सियां भरी रही अनेकों लोग खड़े खड़े देखते रहे बड़ी एल इ डी पर लाइव जुड़े बालोद के नागरिकों में दिल्ली से दूरदर्शन की टीम ने लाइव कवरेज कर दुनिया भर में दिखाया मन की बात सुनते इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लोक कलाकार आदिवासी वेशभूषा में नजर आए राउत नाचा एवं पंथी नृत्य के लोगों का मन मोह लिया क्षेत्र की महिलाएं भी छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में नजर आए आधे घंटे मोदी जी का संवाद जनता के साथ चलता रहा हजारों की भीड़ में भी कार्यक्रम के दौरान लोग एकत्रित होकर मोदी जी के बातों को सुना कार्यक्रम में मोदी जी ने कहा कि 3 अक्टूबर 2014 दशहरे के दिन से आरंभ हुआ मन की बात का पहला एपिसोड दशहरे का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक से आरंभ आज हुए 100 वे एपिसोड की सार्थकता पर विस्तार से विचार रखें गुजरात के मुख्यमंत्री से लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में जन सेवा के कार्यों का अनुभव देशवासियों के साथ साझा किया सेल्फी विद डॉटर की लोकप्रियता को लेकर हरियाणा के सुनील को, जम्मू कश्मीर से पेंसिल प्लेट के कार्य से 2 सौ लोगों को रोजगार देने वाले मंजूल, लोकल फॉर वोकल को सार्थक करने वाली कमल डंडी के रेशे से कपड़े निर्माण कर सैकड़ों लोगों को रोजगार देने वाली मणिपुर की विजय शांति, हिमालय की पहाड़ियों मे वर्षों से स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाने वाले प्रदीप से फोन पर मोदी जी के बात की मार्मिक एवं संवेदनशीलता के कायल हुई बालोद की जनता इस कार्यक्रम की सफलता के लिए विशेष रूप से समाजसेवी विभिन्न समाजों के कार्यकर्ता एवं नगर के युवाओं ने लगातार बारिश के बावजूद मन की बात के 100 वे संस्करण को ऐतिहासिक सफलता के लिए लगातार लगे रहे समाज सेवी कृष्णकांत पवार ,

   सर्व गुजराती समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी, प्रीतम साहू, यज्ञदत्त शर्मा, राकेश छोटू यादव, शरद ठाकुर ,कमलेश सोनी, लोकेश श्रीवास्तव, राजीव शर्मा, राजू पटेल, हेमंत बाफना, विनोद कौशिक, सुरेश निर्मलकर, नरेंद्र सोनवानी,शेखर वर्मा, रिछेद मोहन कलिहारी, मदन सोनबर्सा, प्रीतम यादव, दीपक देवांगन ,गिरिजेश गुप्ता, गजेंद्र यादव ,संजय साहू, सतानंद साहू, संतोष कौशिक,जितेंद्र साहू, तोमन साहू , अकबर तिगाला,संदीप सिन्हा,कमल पंपालिया, लीला शर्मा ,डॉ. मोना टुवानी, अंबिका यादव, सरोजनी डोमेन्द्र साहु, हितेशवरी कौशिक,संधिया अजेन्द्र साहू,मेहतर नेताम, शंभू पटेल ,प्रफुल पटेल ,सुरेंद्र सारथी ,जीतू निर्मालकर ,अमित दुबे, रौनक कत्याल, कमल बजाज, मनीष वाधवानी, चित्रसेन, दानेश्वर मिश्रा, वीरेंद्र साहू, तुषार ढीमर, आनंद ढिमर, राहुल साहु, सुनिल यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद, मो नम्बर :- 94255 72406