* अंतर्जिला लोहे का सेंट्रीग प्लेट चोरी करने वाला गिरोह को पकडने में बालोद पुलिस एवं साइबर सेल मदद से मिली बड़ी सफलता।

* अंतर्जिला लोहे का सेंट्रीग प्लेट चोरी करने वाला गिरोह को पकडने में बालोद पुलिस एवं साइबर सेल मदद से मिली बड़ी सफलता।
* अंतर्जिला लोहे का सेंट्रीग प्लेट चोरी करने वाला गिरोह को पकडने में बालोद पुलिस एवं साइबर सेल मदद से मिली बड़ी सफलता।

 

* अंतर्जिला लोहे का सेंट्रीग प्लेट चोरी करने वाला गिरोह को पकडने में बालोद पुलिस एवं साइबर सेल मदद से मिली बड़ी सफलता।

* जिला बालोद जिला दुर्ग के हजारो सीसीटीवी फुटेज खंगालने से मिला गाडी का सुराग।

* जिला बालोद के ग्राम कुरदी, मटिया खैरबाना, कोहंगाटोला, कंलगपुर, झीका के निर्माणाधिन घर से हुआ था लोहे के सेंट्रीग प्लेट की चोरी।

* चोरी करने आये 04 आरोपियो को साइबर सेल टीम ने रात्रि गस्त केे दौरान पकडा।

* आरोपियो के कब्जे से 324 नग करीबन 08 टन लोहे का सेंट्रीग प्लेट ,गैस सिलेण्डर 02 नग, गैस कटर 01 नग, 16 नग सब्जी कैरेट, व महिन्द्रा पिकप चार पहिया वाहन कुल किमती 15 लाख किया गया बरामद।

* आरोपियो द्वारा लोहे का सेंट्रीग प्लेट चोरी के बाद महिन्द्रा पिकप के उपर टमाटर कैरेट रख ले जाते थे भिलाई। *

* अवैध कारोबार करने वालो के विरूद्ध बालोद पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगा।

बालोद :- पुलिस अधीक्षक, डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर के मागदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही गीता वाधवानी , एसडीओपी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में तथा सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक श्री दिलेष्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में बालोद जिले में हो रहे लगातार लोहे का सेंट्रीग प्लेट की चोरी के प्रकरण में अज्ञात आरोपियो पतासाजी हेतु साइबर सेल टीम को लगाया गया था। जिसमें साइबर सेल टीम द्वारा थाना अर्जुन्दा के ग्राम कुरदी, झीका, मटिया ख्ैारबाना, थाना रनचिरई के ग्राम कंलगपुर व थाना बालोद के ग्राम कोहंगाटोला में हुये लोहे का सेंट्रीग प्लेट चोरी के संबध में घटना स्थलों में जाकर गांव वालो से घटना के संबध में पूरी जानकारी प्राप्त किया गया साथ टीम द्वारा रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से एनालिसिस किया गया। जिसमें एक सफेद कलर की महिन्द्रा पिकप वाहन मिला जिसमें सभी घटना स्थल पर वही वाहन के द्वारा लोहे का सेंट्रीग प्लेट लोड कर ले जाना पाया गया जिससे टीम द्वारा जिला बालोद से जिला दुर्ग तक लगभग हजारो सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर सघन जांच किया गया टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य पर भी काम किया गया संदेही वाहन के संबध में जानकारी मिली की गाडी लगातार बालोद जिले के गावों में आकर लोहे का सेंट्रीग प्लेट चोरी कर ले जा रहे थे जिसमें दिनांक 28/29.12.2022 को ग्राम मटिया खैरबाना से 50 नग , दिनांक 10/11.04.2023 को ग्राम कंलगपुर से 30 नग ,दिनांक 13/14.04.2023 को ग्राम कुरदी से 100 नग ,दिनांक 14/15.04.2023 को ग्राम कोहंगाटोला से 80 नग, दिनांक 26/27.04.2023 को ग्राम झीका से 30 नग, को चोरी हुआ था। जिस पर थाना अर्जुन्दा मे अपराध 03, थाना रनचिरई में 01, थाना बालोद में 01 दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। जिस पर साइबर सेल टीम द्वारा योजना बंद्ध तरिके से रोज रात्रि में गस्त कर संदेही गाडी पर नजर बनाई हुई थी कि दिनांक 02/03.05.2023 की दरम्यिानी रात संदेही वाहन क्रमांक सीजी 04 एलक्यू 9221 पर 04 आरोपियो द्वारा गुण्डरदेही की ओर से आकर बालोद आकर लोहे के सेंट्रीग प्लेट नही मिलने से वापस दुर्ग की ओर जा रहे थे कि झलमला के पास साइबर सेल टीम द्वारा संदेही महिन्द्रा पीकप वाहन को घेराबंदी कर 04 संदिग्ध लोगो को पकडे गाडी के पीछे टमाटर रखने वाला खाली प्लास्टीक के कैरेट ,ट्रीपाल थे 04 संदिगो को थाने लाकर पूछताछ करने पर पहले तो टमाटर खरीदने आये है सब्जी के विक्रेता कहकर गोल मोल जवाब दे रहे थे कडाई से पूछताछ करने पर 04 आरोपियो द्वारा बताया कि वह लोग किराये पर महिन्द्रा पीकप गाड़ी लेकर बालोद जिले में रात्रि के समय कई महिनो से आकर लोहे के सेंट्रीग प्लेट चोरी करना बताये।

04 आरोपियो द्वारा अपने कथन में बताया कि जिला बालोद के ग्राम मटिया ख्ैारबाना से 50 नग, ग्राम कुरदी से 100 नग , ग्राम कंलगपुर से 30 नग, ग्राम झीका से 30 नग , ग्राम कोंहगाटोला 80 नग लोहे के सेंट्रीग प्लेट चोरी कर ले गये थे। आरोपी 1.फेैयाज खान पिता युनुस खान उम्र 25 वर्ष पता वार्ड क्रमांक 10 लक्ष्मीनगर सुपेला भिलाई जिला दुर्ग के कब्जे से 84 नग लोहे के सेंट्रीग प्लेट 2. अयाज खान पिता युनुस खान उम्र 27 वर्ष पता -वार्ड क्रमांक 10 लक्ष्मीनगर सुपेला भिलाई जिला दुर्ग के कब्जे से 70 नग लोहे के सेंट्रीग प्लेट 3. जैन कुमार गड़रिया पिता घासीराम गड़रिया उम्र 48 वर्ष पता- वार्ड क्रमांक 09 संजय नगर सुपेला भिलाई जिला दुर्ग के कब्जे से 80 नग लोहे के सेंट्रीग प्लेट 4. रवि यादव पिता भगवान दास उम्र 28 वर्ष पता- वार्ड क्रमांक 06 गणेष चौक नगर सुपेला भिलाई जिला दुर्ग के कब्जे से 90 नग लोहे के सेंट्रीग प्लेट बरामद किया गया है आरोपियो के कब्जे से कुल 324 नग लोहे के सेंट्रीग प्लेट , 02 नग गैस सिलेण्डर, 01 नग गैस कटर , 16 नग सब्जी कैरेट व महिन्द्रा पीकप चार पहिया वाहन बरामद किया गया है।

    उक्त चोरी के प्रकरण के आरोपियो की पतासाजी व गिरफ्तारी में साइबर सेल सहायक उप निरीक्षक धरम भूआर्य, थाना बालोद से सहायक उप निरीक्षक कांता राम घिलेन्द्र , थाना अर्जुनदा से सहायक उप निरीक्षक रमेश सिन्हा , साइबर सेल से प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, प्रधान आरक्षक रूम लाल चुरेन्द्र ,आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक पूरन प्रसाद देवांगन, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक आकाश दुबे, आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक योगेश पटेल ,आरक्षक योगेश गेडाम का सराहनीय भूमिका रही है।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406