गोधन न्याय योजना बना गणेश राम का आर्थिक समृद्धि का आधार 30 हजार किलो गोबर बेचकर 60 हजार रुपये की शुद्ध आमदनी प्राप्त की

गोधन न्याय योजना बना गणेश राम का आर्थिक समृद्धि का आधार 30 हजार किलो गोबर बेचकर 60 हजार रुपये की शुद्ध आमदनी प्राप्त की
गोधन न्याय योजना बना गणेश राम का आर्थिक समृद्धि का आधार 30 हजार किलो गोबर बेचकर 60 हजार रुपये की शुद्ध आमदनी प्राप्त की

 

गोधन न्याय योजना बना गणेश राम का आर्थिक समृद्धि का आधार 30 हजार किलो गोबर बेचकर 60 हजार रुपये की शुद्ध आमदनी प्राप्त की

बालोद, :-  राज्य शासन द्वारा शुरू की गई गोधन न्याय योजना जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम जमरूवा (साल्हे) के पशुपालक कृषक गणेश राम के लिए वरदान साबित होकर उनके लिए आर्थिक समृद्धि का आधार बन गया है।

  इस योजना के शुरू होने के पूर्व अपने परिवारिक आवश्यकताओं के लिए आर्थिक परेशानियों से जुझ रहे गणेश राम ने अब तक 02 रुपये किलो में 30 हजार किलो गोबर बेचकर 60 हजार रुपये की शुद्ध आमदनी प्राप्त की है। इस योजना के महत्व के संबंध में जानकारी देते हुए गणेश राम ने बताया कि मैं एक बहुत ही साधारण कृषक हूं।

  जो कि अपने थोड़ी बहुत पैतृक जमीन में खेती-किसानी के साथ-साथ मेहनत मजदूरी और दुध बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता हूं।

  उन्होंने बताया कि उनके पास 08 देशी गाय भी है। जिसका मैं दुध निकालकर बेचने का भी कार्य करता हूं। किंतु इससे उसे कुछ खास आमदनी नहीं हो पाती थी। राज्य सरकार के द्वारा गोधन न्याय योजना प्रारंभ करने के तत्काल बाद मैं और मेरा परिवार तत्काल बाद गोबर इकठ्ठा कर गोठान में उसे बेचना प्रारंभ किया।

  बहुत कम ही समय में मैंने 30 हजार किलो गोबर की बिक्री कर 60 हजार रुपये की शुद्ध आर्थिक लाभ प्राप्त की है। गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर बिक्री की राशि समय पर मिलने से वर्तमान में उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो चूकी है।

  उन्होंने बताया कि गोबर बिक्री से मिलने वाली राशि का मैं अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई एवं अन्य घरेलु चीजों के लिए कर रहा हूं। जिसके फलस्वरूप मैं और मेरा परिवार सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इसके अलावा मैंने गोबर खरीदी की राशि से उन्नत नस्ल की दो गायें और खरीदी है।

  जिसकी दुध की बिक्री से मैं अतिरिक्त लाभ भी प्राप्त कर रहा हूं जिसके कारण मेरी आमदनी में बढ़ोतरी हुई है। किसान गणेश राम ने राज्य के किसानों एवं पशुपालकों के सम्मान हेतु गोधन न्याय योजना प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद देते हुए इस योजना की भूरी-भूरी सराहना की है।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406