कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने दल्लीराजहरा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय एवं बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 का किया निरीक्षण स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में 15 जून तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने दल्लीराजहरा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय एवं बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 का किया निरीक्षण
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में 15 जून तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए
बालोद, ;- कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने दल्लीराजहरा में आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय तथा बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव, वनमण्डालाधिकारी आयुष जैन एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस दौरान कलेक्टर एवं अधिकारियों ने नया बाजार स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय के जीर्णोद्धार के कार्य का अवलोकन किया।
कलेक्टर एवं अधिकारियों ने विद्यालय के क्लास रूम एवं विभिन्न कक्षों में पहुंचकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
शर्मा ने अधिकारियों को स्कूल का रंगरोगन तथा क्लास रूम में स्मार्ट बोर्ड, कुर्सी, टेबल आदि सभी जरूरी व्यवस्थाएं एक आदर्श विद्यालय के अनुरूप बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कर 15 जून से सूचारू रूप से कक्षाओं का संचालन कराने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने अधिकारियों को विद्यालय के जीर्णोद्धार के कार्य को शीघ्र पूरा कर इस विद्यालय को पूरी तरह से जरूरी सुविधाओं से युक्त एवं सुसज्जित कराने को कहा। श्री शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी से विद्यालय में पुस्तकालय एवं लैब निर्माण के संबंध में जानकारी ली एवं उसे शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर एवं अधिकारियों ने बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 में पहुंचकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से जुडे़ जिले के विद्यार्थियों को नई दिशाएं कोचिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
उल्लेखनीय है कि बालोद जिला प्रशासन द्वारा जिले के संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग सहित रेलवे, व्यापम, एसएससी, बैंकिंग आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े युवकों निजी कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से दल्लीराजहरा स्थित बीएसपी क्रमांक 02 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी।
इसके लिए कलेक्टर एवं अधिकारियों ने आज बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं प्रभारी अधिकारी सुरेश साहू को इस कार्य को जरूरी व्यवस्थाएं शीघ्र सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान कलेक्टर ने क्लास रूम का भी निरीक्षण किया और कोचिंग के लिए 05 रूम आरक्षित करने तथा एक रूम में पुस्तकालय का निर्माण करने को कहा।
ज्ञातव्य हो कि वर्तमान में बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 में अध्ययन-अध्यापन का कार्य बंद है।
जिला प्रशासन द्वारा बंद पड़े विद्यालय का उपयोग जिले के प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने हेतु किया जा रहा है।
कलेक्टर ने बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 बेहतरीन परिवेश की सराहना करते हुए विद्यालय का समूचित रख-रखाव की समूचित व्यवस्था करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406