*पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद सुशील कुमार नायक मार्गदर्शन में  बालोद पुलिस की गांजा तस्कर एवं अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी* *जुलाई माह में अवैध गांजा बिक्री एवं परिवहन करते 05 आरोपी गिरफ्तार 271.89 किलो ग्राम गांजा जप्त,अवैध शराब 1788 पौवा जप्त,सार्वजनिक स्थान पर 74 अवैध रूप से शराब सेवन करने वाले आरोपियों के खिलाफ़ हुई । यह अभियान रहेगा जारी

*पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद सुशील कुमार नायक मार्गदर्शन में  बालोद पुलिस की गांजा तस्कर एवं अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी*  *जुलाई माह में अवैध गांजा बिक्री एवं परिवहन करते 05 आरोपी गिरफ्तार 271.89 किलो ग्राम गांजा जप्त,अवैध शराब 1788 पौवा जप्त,सार्वजनिक स्थान पर 74 अवैध रूप से शराब सेवन करने वाले आरोपियों के खिलाफ़ हुई ।  यह अभियान रहेगा जारी

 

*पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद सुशील कुमार नायक मार्गदर्शन में  बालोद पुलिस की गांजा तस्कर एवं अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी*

*जुलाई माह में अवैध गांजा बिक्री एवं परिवहन करते 05 आरोपी गिरफ्तार*

.*27,03,500 /-रूपये किमती 271.89 किलो ग्राम गांजा जप्त*

*50 आरोपियो से 1788 पौव्वा अवैध शराब कीमती 1,39,860/- रूपये जप्त*

*सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब सेवन करने वाले 74 आरोपी के विरूद्ध 36(च) की हुई कार्यवाही*

*अवैध कारोबार करने वालो के खिलाफ बालोद पुलिस का अभियान जारी रहेगा*

बालोद :- पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद सुशील कुमार नायक मार्गदर्शन में एवं समस्त राजपत्रित अधिकारी के पर्यवेक्षण में जिला बालोद में थाना / चौकी क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा तस्कर एवं शराब परिवहन करने वाले लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, ।

   जिस पर थाना पुरूर, राजहरा, सनौद, गुण्डरदेही, रनचिरई, बालोद, अर्जुन्दा, गुरूर, देवरी, सुरेगांव, मगंचुवा, डौण्डी लोहारा के अंतर्गत माह - 01 जुलाई 2023 से 31.07.2023 तक अवैध रूप से गांजा बिक्री एवं परिवहन करते 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर उससे 271.89 किलो ग्राम गांजा कीमती 27,03,500/- रूपये बरामद किया गया

   तथा अवैध शराब बिक्री एव परिवहन करने वाले 50 आरोपियों से 1788 पौव्वा (देशी / अंग्रेजी) शराब कीमती 1,39,860 /- रूपये जप्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

   एवं इसके अलावा होटल, ढाबो में शराब पिलाने व सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पिलाने वाले 74 आरोपी के विरूद्ध 36(च) की कार्यवाही किया गया है।

  बालोद पुलिस की अवैध कारोबार करने वालो के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है।

   रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय

बालोद मो नम्बर :- 94255 72406