जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार की टीम द्वारा बालोद जिले में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण कलेक्टर कुलदीप  शर्मा से मुलाकात कर जिले में जल-जीवन मिशन के कार्यों के संबंध में चर्चा की बालोद ब्लाॅक के बघमरा 05 स्टार रेटिंग में से 05 स्टार दी गई

जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार की टीम द्वारा बालोद जिले में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण  कलेक्टर कुलदीप  शर्मा से मुलाकात कर जिले में जल-जीवन मिशन के कार्यों के संबंध में चर्चा की बालोद ब्लाॅक के बघमरा 05 स्टार रेटिंग में से 05 स्टार दी गई
जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार की टीम द्वारा बालोद जिले में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण  कलेक्टर कुलदीप  शर्मा से मुलाकात कर जिले में जल-जीवन मिशन के कार्यों के संबंध में चर्चा की बालोद ब्लाॅक के बघमरा 05 स्टार रेटिंग में से 05 स्टार दी गई

 

जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार की टीम द्वारा बालोद जिले में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण

कलेक्टर कुलदीप  शर्मा से मुलाकात कर जिले में जल-जीवन मिशन के कार्यों के संबंध में चर्चा की बालोद ब्लाॅक के बघमरा 05 स्टार रेटिंग में से 05 स्टार दी गई

बालोद :- जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार के टीम के द्वारा19 जून से 23 जून 2023 तक बालोद जिले के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर जल-जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

  जाँच दल में केंद्रीय जल-जीवन मिशन के वरिष्ट सदस्य  शिस्यपाल सेठी एवं नेशनल वॉश एक्सपर्ट  जी. एस. ओझा एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा जिले में जल-जीवन मिशन के कार्यों जमीनी हकीकत की जांच की गई।

  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आरके धनंजय ने बताया कि जांच टीम के द्वारा ग्राम बघमरा, भोथली, कोहंगाटोला, बोरी, परसाही, बोड़की, भीमाटोला, होदेकसा, बम्हनी, कुसुमटोला, कुआगोंदी, लिमाऊडीह, जबकसा, बनगांव, समूह ग्राम योजना के लिए श्रोत गोंदली, तांदूला डैम, भेड़िया नवागांव एवं बिरेतरा पहुंचकर कार्य के प्रगति की जानकारी ली गई।

  इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से पानी की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली गई।  धनंजय ने बताया कि केंद्रीय टीम के अधिकारियों के द्वारा गांव के निरीक्षण के उपरांत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अध्यक्ष एवं कलेक्टर  कुलदीप शर्मा से संयुक्त जिला कार्यालय स्थित उनके कक्ष में मुलाकात कर जिले में जल-जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति के संबंध में चर्चा की।

    धनंजय ने बताया कि केंद्रीय टीम के द्वारा जांच के उपरांत जिले के 16 ग्रामों में से जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम बघमरा को 05 स्टार रेटिंग में से 05 स्टार एवं अन्य 15 ग्रामों को 04 स्टार रेटिंग दी गई है।

रिपोर्ट खास :-अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406