विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर 101 मीटर लंबे तिरंगा लेकर भाजपाइयों ने शहर में निकाला मौन जुलूस
विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर 101 मीटर लंबे तिरंगा लेकर भाजपाइयों ने शहर में निकाला मौन जुलूस
बालोद -:- भारत-पाकिस्तान बंटवारा 14 अगस्त विभाजन विभीषिका के दौरान अपनी जान गवाने वाले और इतिहास के उस दुखद क्षण के पीड़ित सभी लोगों की सहनशीलता और धैर्य की सराहना कर देश के बंटवारे के दर्द को याद करते हुए बंटवारे में भी विस्थापित होने वाले और अपनी जान गवाने वाले लाखों भाइयों और बहनों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद के द्वारा सर्वप्रथम कुर्मी भवन बालोद में बंटवारे का दंश आज भी हमारा अंश विषय पर एक संगोष्ठी रखी गई जिसमें मुख्य वक्ता पुरुषोत्तम राजपूत ने विस्तार पूर्वक बंटवारे की मार्मिकता पर अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि बंटवारे से हुए निर्मित विभीषिका ,दर्द,नफरत और हिंसा की वजह से लाखों भाइयों बहनों का विस्थापन जान एवं आबरू गवाना दंश, संवेदना और पीड़ा को हमारी आने वाली पीढ़ी को भी जानना चाहिए ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो अध्यक्षिय उद्बोधन में जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पावर ने विषय पर अपनी बातें रखी सभा से पूर्व सभागार में बंटवारे के तथ्यों तात्कालिक परिस्थितियों पर लेख और उस समय के विभाजन एवं उसकी विभीषिका से संबंधित समय-समय पर प्रकाशित चित्र की एक वीडियो फिल्म दिखाई गई साथ ही प्रदर्शनी लगाई गई इसके पश्चात 101 मीटर लंबे तिरंगे को थामे सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रध्वज हाथ में लेकर नगर में मौन जुलूस निकाली राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सहित स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीद हुए वीर सेनानियों के शिलालेख पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया अंत में नगर के जय स्तंभ चौक पर कैंडल जलाकर बंटवारे में विस्थापितों को संवेदना एवं अपनी जान गवाने वाले लाखों लोगों को श्रद्धांजलि दी ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रीतम साहू, वीरेंद्र साहू, राजेंद्र राय, बालमुकुंद देवांगन, पवन साहू, देवेंद्र जायसवाल, किशोरी साहू, सुदेश सिंह ,देवाल ठाकुर ,यज्ञ दत्त शर्मा, लेखराम साहू, छगन देशमुख , त्रिलोकी साहू, राकेश छोटू यादव, ठाकुर रामचंद्राकार, जगदीश देशमुख ,होरीलाल रावटे, पुष्पेंद्र चंद्राकर ,नरेश साहू ,संजय दुबे, प्रेम साहू ,कौशल साहू, दुष्यंत सोनवानी, रूपेश सिंन्हा, प्रणेश जैन, टिनेश्वर बघेल, डॉक्टर देवेंद्र माहला, अनीता कुमेटी, प्रतिभा चौधरी, प्रेमलता साहू, खिलेश्वरी साहू, संध्या साहू, मोना टुवानी, प्राची लालवानी ,सरोजिनी साहू, आदित्य पिपरे, लोकेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र देशमुख, कमलेश सोनी, नीतीश मोंटी यादव ,खेमलाल देवांगन, राजीव शर्मा ,कमल पंपालिया, अश्वनी यादव , पालक ठाकुर, नरेंद्र सोनवानी, राजू पटेल, विनोद कौशिक ,संदीप साहू, संजय साहू ,मनीष साहू, श्रीकांत वर्मा ,महेंद्र पिपरे, गणेशाराम साव,चित्रसेन साहू, डोमन साहू ,चंदन सिन्हा, रिछेद मोहन कलिहारी, रमेश सोनवानी, गिरजेश गुप्ता, होनिल दत्त पटेल ,विक्रम लालवानी, रणजीत सिंह ,आनंद ढीमर, डोमेन्द्र साहू ,धीरेंद्र कुमार साहू, संजीव सिंह ,महेंद्र सिंह ,चंद्रकांत चोपड़े, तुषार ढीमर, कमल बजाज ,उत्तम साहू, गौतम साहू सही त सौकडो कार्यकर्ता सामील रहे।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406