कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने प्रदान किया ’जल मितान’ के प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने प्रदान किया ’जल मितान’ के प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने प्रदान किया ’जल मितान’ के प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र

 

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने प्रदान किया ’जल मितान’ के प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र

बालोद, :- 28 अगस्त कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय स्थित अपने कक्ष में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में जल आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु जिले में कार्य कर रहे ’जल मितान’ के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

  इस दौरान  शर्मा ने ’जल मितान’ के कार्यों को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए जल मितानों को प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

  उन्होंने ’जल मितान’ के सभी प्रशिक्षणार्थियों को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु बेहतर कार्य करने को कहा।

  उल्लेखनीय है कि यूनिसेफ एवं कौशल विकास के अंतर्गत प्रथम एजुकेशन कुरूद के द्वारा ’जल मितान’ के बालोद जिले के 40 प्रशिक्षणार्थियों को 06 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया।

  इन सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, पंप-ऑपरेटर आदि विभिन्न टेªडों का बेहतरीन प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

  जिसमें से 22 प्रशिक्षणार्थियों को आज कलेक्टर  शर्मा ने अपने कक्ष में प्रमाण पत्र प्रदान किया है।

  कलेक्टर  कुलदीप शर्मा के हाथों प्रमाण पत्र प्राप्त कर सभी प्रशिक्षणार्थी बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे।

  इस दौरान यूनिसेफ के सुश्री चारमी पटेल एवं प्रथम एजुकेशन फाॅउंडेशन के श्री विद्या सागर चैहान उपस्थित थे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406