बालोद जिला में धर्म विरोधी गतिविधियों का बढ़ना चिंता जनक प्रदीप मिश्रा ने भी उठाया विषय ,, संत राम बालक दास 

बालोद जिला में धर्म विरोधी गतिविधियों का बढ़ना चिंता जनक प्रदीप मिश्रा ने भी उठाया विषय ,, संत राम बालक दास 

, बालोद जिला में धर्म विरोधी गतिविधियों का बढ़ना चिंता जनक प्रदीप मिश्रा ने भी उठाया विषय ,, संत राम बालक दास 

बालोद जिला के जुंगेरा ग्राम में चल रहे शिव कथा के मंच पर आज सन्त राम बालक दास जी ने पण्डित प्रदीप मिश्रा जी को छत्तीसगढ़ की खुमरी पहनाकर सम्मानित किया पंडित प्रदीप मिश्रा ने बालोद जिला में हो रहे सनातन विरोधी धर्म विरोधी गतिविधियों पर घोर चिंता जताई उन्होंने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि ,,राम की पूजा मत करो शिव की पूजा मत करो गणेश या दुर्गा की मूर्ति ना बैठाओ ऐसे लोगों से समाज को खतरा है ये सनातन धर्म के विरोधी लोग  किसी जाती धर्म के हों ऐसे लोगों का  विरोध पूरे समाज को करना होगा ,,


आज ये कहते हैं राम की पूजा मत करो शिव पर जल ना चढ़ाओ कल कहेंगे मां-बाप को भोजन न दो तो क्या आप मान लेंगे इस प्रश्न को उठाते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने समस्त बालोद जिला के लोगों को एकजुट होकर अपने जिला से इस षड़यंत्र को मिटाने का आवाहन किया कार्यक्रम स्थल पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पाटेश्वर धाम के संत रामबालक दास जी ने कहा कि इस विषय पर उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा जी को प्रकाश डालने के लिए निवेदन किया था जिस पर प्रकाश डालकर पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने जिला के ज्वलंत विषय को उठाया इसके लिए धन्यवाद