कृष्ण जन्माष्टमी पूरे बालोद जिले में हर्षोल्लास एवं शान्ति पूर्ण तरीके से मनाया गया  नगर के चौक चोरोहो में जगह जगह कृष्ण की टोलियों ने की मटकी फोड़कर दही लूट, शहर के प्रमुख वार्डो में  मटका फोड़ कुर्सी दौड़ खेल का भी हुआ आयोजन

कृष्ण जन्माष्टमी पूरे बालोद जिले में हर्षोल्लास एवं शान्ति पूर्ण तरीके से मनाया गया   नगर के चौक चोरोहो में जगह जगह कृष्ण की टोलियों ने की मटकी फोड़कर दही लूट, शहर के प्रमुख वार्डो में  मटका फोड़ कुर्सी दौड़ खेल का भी हुआ आयोजन
कृष्ण जन्माष्टमी पूरे बालोद जिले में हर्षोल्लास एवं शान्ति पूर्ण तरीके से मनाया गया   नगर के चौक चोरोहो में जगह जगह कृष्ण की टोलियों ने की मटकी फोड़कर दही लूट, शहर के प्रमुख वार्डो में  मटका फोड़ कुर्सी दौड़ खेल का भी हुआ आयोजन

 

कृष्ण जन्माष्टमी पूरे बालोद जिले में हर्षोल्लास एवं शान्ति पूर्ण तरीके से मनाया गया

 नगर के चौक चोरोहो में जगह जगह कृष्ण की टोलियों ने की मटकी फोड़कर दही लूट, शहर के प्रमुख वार्डो में  मटका फोड़ कुर्सी दौड़ खेल का भी हुआ आयोजन

बालोद :-कृष्ण जनाष्टमी के अवसर पर गुरुवार को शहर में जगह जगह दही लूट का आयोजन किया गया ।

   इस दौरान गोपाल की टोली गाजे बाजे के साथ शहर के सभी चौक चौराहो में पहुचकर दही लूटा।

   यूँ तो कृष्णजन्माष्टमी की धूम पूरे देश मे है आज इस पर्व को विभिन्न वर्ग के लोग अपने अपने तरह से मना रहे वहीं इस पर्व को बालोद जिले के अलग हिस्सों दो दिनों तक मनाया गया।

   कृष्ण जनष्टमी के दूसरे गुरुवार को जिला मुख्यालय में जगह जगह दही लूट का आयोजन किया गया ।

  शहर के विभिन्न चौक चौराहो में दही हांड़ी के साथ खाद्य सामग्री व् कई प्रकार के समानो को भी रस्सी से लटकाया गया जहा पर कृष्ण भगवान की टोलियों ने दही हांड़ी को फोड़कर

   दही लूट का उत्सव मनाया गया । ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में रविवार को इस त्योहार को मनाया गया तो शहरी इलाकों में बुधवार व गुरुवार को ज्यादातर स्कूलों में मनाया जाएगा इस जन्माष्टमी के पावन अवसर पर गांधी भवन बालोद में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया , जहां बच्चों एवं महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ एवं मटका फोड़ का आयोजन किया गया जिंसमे अधिक संख्या में प्रतिभागी भाग लिए , प्रथम आये बच्चों को उपहार दिया गया फिर अंत मे दही हांडी फोड़ कर प्रसाद वितरण किया गया।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406