कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत सहित अन्य अधिकारियों ने ’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत फ्लैक्स पर किया हस्ताक्षर बालोद जिले में अभियान का किया गया शुभारंभ

 कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत सहित अन्य अधिकारियों ने ’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत फ्लैक्स पर किया हस्ताक्षर बालोद जिले में अभियान का किया गया शुभारंभ
 कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत सहित अन्य अधिकारियों ने ’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत फ्लैक्स पर किया हस्ताक्षर बालोद जिले में अभियान का किया गया शुभारंभ

 

 कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत सहित अन्य अधिकारियों ने ’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत फ्लैक्स पर किया हस्ताक्षर

  बालोद जिले में अभियान का किया गया शुभारंभ

  बालोद,:- 20 दिसम्बर कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने आज संयुक्त जिला कार्यालय में ’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत लगाए गए फ्लैक्स में हस्ताक्षर कर इसके लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

  उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा बालिकाओं के सम्पूर्ण कल्याण को ध्यान में रखते हुये प्रांरभ की गई महत्वाकांक्षी योजना ’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं’योजना बालोद जिले में भी प्रारंभ की जा रही है।

  जिला स्तर पर इस योजना का शुभारंभ कलेक्टर  कुलदीप शर्मा के द्वारा फ्लैक्स मंे हस्ताक्षर किया गया। योजना के तहत सम्पूर्ण जिले में हस्ताक्षर अभियान के तहत जिले कार्यालय में भी हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें अधिकारियों द्वारा बालिकाओं के जन्म, शिक्षा तथा 18 वर्ष से अधिक की उम्र में विवाह आदि के संबंध में शपथ लेते हुये विशाल फ्लैक्स पर हस्ताक्षर किये गये।

  इस अवसर पर कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारियों को ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना’ को अभियान के रूप मे सचांलित करने तथा महिलाओं तथा बालिकाओं से संबंधित योजनाओं को वास्तविक हितग्राहियों तक पहुंचाने हेतु भी निर्देशित किया गया।

  उल्लेखनीय है कि ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत भारत सरकार द्वारा बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहन देने, बालिका भू्रण हत्या को रोकने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने तथा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा को समाप्त करने के उद्देश्य से इस योजना को सम्पूर्ण देश में लागू किया गया है।

  इस योजना के तहत रैलियों, गोष्ठियों, दीवार लेखन एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं आदि के माध्यम से बालिकाओं के सर्वांगणीय विकास व सुरक्षा को प्रोत्साहित किया जाएगा।

  विभिन्न कार्यकमों के माध्यम से बालिकाओं एवं महिलाओं से सबंधित विभिन्न कानूनों की जानकारिया भी इस योजना के माध्यम से जनसामान्य को दी जाएगी।

  इस योजना के संचालन तथा समीक्षा हेतु जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स तथा विकासखण्ड स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी (रा०) की अध्यक्षता में विकासखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

  ग्रामीण क्षेत्रों में सरंपच एवं नगरीय क्षेत्रों में पार्षद के नेतृत्व में ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान का संचालन किया जाएगा।

  इस दौरान अपर कलेक्टर  शशांक पाण्डेय सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग  विपीन जैन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406