पुलिस कप्तान के निर्देशन में ताबड़तोड़ कार्यवाही नहीं बक्से जायेंगे अवैध कारोबारियों को जानिये पूरी खबर में मामला कौन से थाने का

पुलिस कप्तान के निर्देशन में ताबड़तोड़ कार्यवाही नहीं बक्से जायेंगे अवैध कारोबारियों को जानिये पूरी खबर में मामला कौन से थाने का
पुलिस कप्तान के निर्देशन में ताबड़तोड़ कार्यवाही नहीं बक्से जायेंगे अवैध कारोबारियों को जानिये पूरी खबर में मामला कौन से थाने का

पुलिस कप्तान के निर्देशन में ताबड़तोड़ कार्यवाही नहीं बक्से जायेंगे अवैध कारोबारियों को जानिये पूरी खबर में मामला कौन से थाने का *

अवैध शराब बिक्री करने वाले पर लालबाग पुलिस की कार्यवाही ।*

*आबकारी एक्ट के तहत् की गयी कार्यवाही*

*आरोपी के कब्जे से 23 पौवा देशी शराब ,(4.140 लीटर) जप्त ।*

*जप्त शराब कीमती 1840/- रुपये।* *बिक्री रकम 130 रुपए*

*RAJNANDGAV//अवैध शराब बिक्री/ परिवहन एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने एवं पीलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले लोंगों पर लालबाग पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है कार्यवाही ।

* पुलिस कप्तान अभिषेक मीना के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन पर नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के पर्यवेक्षण में लालबाग थाना क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय/परिवहन पर कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में लालबाग पुलिस के द्वारा दिनांक 30/08/2023 को मुखबिर सूचना पर ग्राम बगतराई में आरोपी गजानंद राजपूत पिता स्व. भागवत राजपूत उम्र 22 साल साकिन ग्राम बगतराई थाना लालबाग को अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु कब्जे में रखना पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 23 पौवा देशी प्लेनशराब कीमती 1840/रुपये एवम बिक्री रकम 130/रुपये जप्त किया गया आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री/कब्जे में पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 339/23, धारा 34 ( 1 ) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक 1470 किशोर यादव ,1415 भूपेंद्र वर्मा की भूमिका सराहनीय रहा ।