➡️ आबकारी एक्ट के तहत बालोद पुलिस द्वारा दो दिन में की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही 50 प्रकरण दर्ज, कुल 37,660 रुपए की शराब एवं बिक्री रकम की गई जप्त    ➡️ आबकारी एक्ट 34(2) के 06 प्रकरण, 34(1) (क) (ख) के 12 प्रकरण, 36 (च) (1) के 23 प्रकरण, व 36(च) के 09प्रकरण पर की गई कार्यवाही।   ➡️ अवैध कारोबार, शराब बेचने वाले एवं आम जगह पर शराब पिलाने वाले के विरूद्ध एक्शन मोड पर है बालोद पुलिस, आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

➡️ आबकारी एक्ट के तहत बालोद पुलिस द्वारा दो दिन में की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही 50 प्रकरण दर्ज, कुल 37,660 रुपए की शराब एवं बिक्री रकम की गई जप्त     ➡️ आबकारी एक्ट 34(2) के 06 प्रकरण, 34(1) (क) (ख) के 12 प्रकरण, 36 (च) (1) के 23 प्रकरण, व 36(च) के 09प्रकरण पर की गई कार्यवाही।    ➡️ अवैध कारोबार, शराब बेचने वाले एवं आम जगह पर शराब पिलाने वाले के विरूद्ध एक्शन मोड पर है बालोद पुलिस, आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
➡️ आबकारी एक्ट के तहत बालोद पुलिस द्वारा दो दिन में की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही 50 प्रकरण दर्ज, कुल 37,660 रुपए की शराब एवं बिक्री रकम की गई जप्त     ➡️ आबकारी एक्ट 34(2) के 06 प्रकरण, 34(1) (क) (ख) के 12 प्रकरण, 36 (च) (1) के 23 प्रकरण, व 36(च) के 09प्रकरण पर की गई कार्यवाही।    ➡️ अवैध कारोबार, शराब बेचने वाले एवं आम जगह पर शराब पिलाने वाले के विरूद्ध एक्शन मोड पर है बालोद पुलिस, आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
➡️ आबकारी एक्ट के तहत बालोद पुलिस द्वारा दो दिन में की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही 50 प्रकरण दर्ज, कुल 37,660 रुपए की शराब एवं बिक्री रकम की गई जप्त     ➡️ आबकारी एक्ट 34(2) के 06 प्रकरण, 34(1) (क) (ख) के 12 प्रकरण, 36 (च) (1) के 23 प्रकरण, व 36(च) के 09प्रकरण पर की गई कार्यवाही।    ➡️ अवैध कारोबार, शराब बेचने वाले एवं आम जगह पर शराब पिलाने वाले के विरूद्ध एक्शन मोड पर है बालोद पुलिस, आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

 

    ➡️ आबकारी एक्ट के तहत बालोद पुलिस द्वारा दो दिन में की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही 50 प्रकरण दर्ज, कुल 37,660 रुपए की शराब एवं बिक्री रकम की गई जप्त

   ➡️ आबकारी एक्ट 34(2) के 06 प्रकरण, 34(1) (क) (ख) के 12 प्रकरण, 36 (च) (1) के 23 प्रकरण, व 36(च) के 09प्रकरण पर की गई कार्यवाही।

  ➡️ अवैध कारोबार, शराब बेचने वाले एवं आम जगह पर शराब पिलाने वाले के विरूद्ध एक्शन मोड पर है बालोद पुलिस, आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

  बालोद :- पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन तथा समस्त राजपत्रित डिवजन प्रभारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध कारोबार पर लगाम कसने दिनांक 20 और 21.12.2023 को जिले के थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब बेचने वाले, परिवहन करने वाले एवं आम जगह पर शराब पिलाने वाले और आम जगह पर शराब पीने वालों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत बालोद जिले के थाना एवम् चौकी द्वारा 50 मामलो में आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई।

   विगत 2 दिन में 83.29 लीटर शराब की जप्ती की गई तथा 5100 रुपए शराब बिक्री से प्राप्त की गई रकम भी जप्त की गई।

  32,560 मूल्य रुपए की शराब इन दो दिनों में जप्त की गई, आगे भी अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री तथा सरे आम नशाखोरी करने वालों के विरुद्ध बालोद पुलिस द्वारा कार्यवाही जारी रहेगी.।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406