 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान मंडई मेंला में जागरूकता रथ के माध्यम से डौण्डीलोहारा एवं गुण्डरदेही में पाम्पलेट वितरण कर आम जनों को किया गया जागरूक।   जागरूकता अभियान के साथ-साथ 19 लापरवाह वाहन चालकों पर किया गया 5900 रू. का किया गया चालानी कार्यवाही।   बालोद पुलिस की आम नागरिको से अपील यातायात नियमों का करे सम्मान।

  34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान मंडई मेंला में जागरूकता रथ के माध्यम से डौण्डीलोहारा एवं गुण्डरदेही में पाम्पलेट वितरण कर आम जनों को किया गया जागरूक।    जागरूकता अभियान के साथ-साथ 19 लापरवाह वाहन चालकों पर किया गया 5900 रू. का किया गया चालानी कार्यवाही।    बालोद पुलिस की आम नागरिको से अपील यातायात नियमों का करे सम्मान।
  34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान मंडई मेंला में जागरूकता रथ के माध्यम से डौण्डीलोहारा एवं गुण्डरदेही में पाम्पलेट वितरण कर आम जनों को किया गया जागरूक।    जागरूकता अभियान के साथ-साथ 19 लापरवाह वाहन चालकों पर किया गया 5900 रू. का किया गया चालानी कार्यवाही।    बालोद पुलिस की आम नागरिको से अपील यातायात नियमों का करे सम्मान।

 

  34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान मंडई मेंला में जागरूकता रथ के माध्यम से डौण्डीलोहारा एवं गुण्डरदेही में पाम्पलेट वितरण कर आम जनों को किया गया जागरूक।

  जागरूकता अभियान के साथ-साथ 19 लापरवाह वाहन चालकों पर किया गया 5900 रू. का किया गया चालानी कार्यवाही।

  बालोद पुलिस की आम नागरिको से अपील यातायात नियमों का करे सम्मान।

  बालोद :- पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में बोनीफॉस एक्का के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी निरीक्षक राकेश ठाकुर के नेतृत्व में बालोद जिले में 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है।

  यातायात सड़क सुरक्षा माह 2024 के दौरान दिनांक 15.01.2024 को यातायात जागरूकता रथ डौण्डीलोहारा के मंडई मेंला में, दिनांक 16.01.2024 को गुण्डरदेही के ग्राम गुरेदा व डौकीडीह, दिनांक 18.01.2024 को डौण्डीलोहारा के चिल्हाटीकला एवं भरदा के मेला मंडाई में जाकर सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों जैसे बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाने, तीन सवारी वाहन नहीं चलाने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने एवं शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया साथ ही सड़क सुरक्षा संबंधी पाम्पलेट का वितरण कर सड़क सुरक्षा नियमों का स्वंय पालन करने साथ ही दुसरो को भी यातायात नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित किया गया है।

  यातायात माह के दौरान जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ लोगों को समझाईश एवं लापरवाह वाहनों चालकों पर चालानी कार्यवाही भी किया जा रहा है,

  कार्यवाही के दौरान लापरवाह 19 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही कर 5900 रू. वसूल किया गया है।

 आम जनो एवं वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए बालोद पुलिस सदैव तत्पर है।

  यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान मेला मंडाई में जागरूकता कार्यक्रम, समझाईश अभियान एवं वाहन चेकिंग अभियान बालोद पुलिस द्वारा लगातार जारी रहेगा।

  बालोद पुलिस आम नागरिकों से अपील करता है कि यातायात नियमों का पालन करे, रात्रि में वाहन चलाते समय अपर डिपर का प्रयोग करे, मालवाहक वाहन में सवारी भरकर परिवहन न करे, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करे, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावे व वाहन चलाते समय वाहन के दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406