बालोद नगर में अब सर्व ब्राम्हण समाज का खुद का भवन होगा 25 जनवरी गुरुवार को शुभ मुहर्त में युवा वर्ग एवं वरिष्ठ विप्र जनों की उपस्थिति में हुआ भूमि पूजन सर्व ब्राह्मण समाज जिलाअध्यक्ष अटल दुबे ने दी जानकारी
बालोद नगर में अब सर्व ब्राम्हण समाज का खुद का भवन होगा 25 जनवरी गुरुवार को शुभ मुहर्त में युवा वर्ग एवं वरिष्ठ विप्र जनों की उपस्थिति में हुआ भूमि पूजन
सर्व ब्राह्मण समाज जिलाअध्यक्ष अटल दुबे ने दी जानकारी
बालोद :- बालोद नगर में अब सर्व ब्राम्हण समाज का खुद का भवन होगा। इसके लिए गुरूवार को आमापारा स्थित जमीन में भूमि पूजन किया गया है।
यह भवन 25 लाख रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा।
भवन के लिए सर्व ब्राह्मण समाज ने 15 डिसमिल जमीन खरीदी है। नगर सहित आसपास के क्षेत्र में सर्व ब्राम्हण समाज का एक बड़ा वर्ग निवासरत है, लेकिन अब तक समाज के पास खुद का ऐसा कोई भवन नहीं था, जिसमें विवाह, तेरहवीं सहित अन्य कार्यक्रम कर सकें।
इसकी पहल नगर के सभी ब्राम्हणों ने मिलकर की।
इसके बाद शुरू हुआ दानदाताओं द्वारा दान देने का सिलसिला, जो अब तक जारी है।
दान देने का यह क्रम लगातार जारी है और अब नगर में शीघ्र ही सर्व ब्राम्हण समाज का भवन तैयार होगा।
हुआ भूमि पूजन सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया।
इस मौके पर सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अटल दुबे, सचिव संतोष दुबे,अरुण उपाध्याय: श्री प्रकश उपाध्याय, शेषनारायण दूबे,अध्यक्ष श्री अटल दूबे, धीरज उपाध्याय, प्रमोद दूबे, विक्की पाण्डेय, बंटी शर्मा, राजू शर्मा, प्रमोद शर्मा, आशीष शर्मा, रमेश शर्मा, प्रदीप पाण्डेय, अरुण उपाध्याय, अखिलेश शर्मा, अखिलेश तिवारी, संजय दूबे, युवा मण्डल अध्यक्ष बिट्टू दूबे, ग्रामिन मण्डल अध्यक्ष आदित्य दूबे, गौरव शुक्ला, शौरभ शुक्ला,शाश्वत दूबे,ईश्वर प्रसाद दूबे उपस्थित थे ।
पूजा कराने वाले आचार्य प्रकाश शर्मा जी, राहुल दुबे,विकास शर्मा सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।
बता दें कि बालोद नगर के ब्राह्मण समाज का एक प्रतिनिधिमंडल रायपुर मुख्यमंत्री निवास में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी ।
इस दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री से समाज के लोगों ने सामाजिक भवन निर्माण के लिए सहयोग राशि की मांग की थी।
जिस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री ने ब्राह्मण समाज बालोद के भवन के लिए 25 लाख रुपए स्वीकृत किया था।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद
मो नम्बर :- 94255 72406