जिले में बढ़ते हुए आई फ्लू संक्रमण के मामले को देखते हुए जिला मुख्यचिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके ने तत्काल संज्ञान में लेकर जिले के समस्त स्वास्थ केंद्रों को दिये कड़े निर्देश सभी नागरिकों से स्वास्थ के प्रति सावधानी रखने की अपील

जिले में बढ़ते हुए आई फ्लू संक्रमण के मामले को देखते हुए जिला मुख्यचिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके ने तत्काल संज्ञान में लेकर जिले के समस्त स्वास्थ केंद्रों को दिये कड़े निर्देश सभी नागरिकों से स्वास्थ के प्रति सावधानी रखने की अपील
जिले में बढ़ते हुए आई फ्लू संक्रमण के मामले को देखते हुए जिला मुख्यचिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके ने तत्काल संज्ञान में लेकर जिले के समस्त स्वास्थ केंद्रों को दिये कड़े निर्देश सभी नागरिकों से स्वास्थ के प्रति सावधानी रखने की अपील

 

जिले में बढ़ते हुए आई फ्लू संक्रमण के मामले को देखते हुए जिला मुख्यचिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके ने तत्काल संज्ञान में लेकर जिले के समस्त स्वास्थ केंद्रों को दिये कड़े निर्देश सभी नागरिकों से स्वास्थ के प्रति सावधानी रखने की अपील

बालोद :- जिले में आई फ्लू संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को भी जिले में 319 मरीजों आई फ्लू के सामने आए हैं।

  अभी तक जिले में आई फ्लू संक्रमण के 1168 मरीज मिल चुके हैं। इसमें से एक भी मरीज गंभीर नहीं है। सभी सामान्य है।

  संक्रमण के बाद मरीज एक से दो दिन में ठीक हो रहे है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।

  बालोद विकासखंड में मंगलवार को पहली बार आई फ्लू के मामले सामने आए, जिसमें चारवाही के 20 ग्रामीणों, नागाडबरी के 10, सांकरा के 14 व कोहंगाटोला में 8 ग्रामीणों में आईफ्लू के मामले सामने आए है। कुछ अन्य गांव भी शामिल हैं।

   जिला नेत्र विभाग के मुताबिक गुरुर में 263, बालोद ब्लॉक में 83, डौंडी ब्लॉक में सबसे ज्यादा 419 मरीज व डौंडीलोहारा ब्लॉक में 202 मरीज मिल चुके हैं।

   जिला मुख्यचिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके ने जिले के सभी स्वास्थ एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों को कड़े निर्देश दिए है कि कोई भी आई फ्ल्यू के मरीज आने पर तत्काल उनको चिकित्सा की सुविधाएं मुहैया कराने को कहा गया है एवं सभी नागरिकों से अपील की है ।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :-94255 72406