जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू ने  जिला चिकित्सालय बालोद का निरीक्षण कर सचित प्रबंधन के लिए दिए निर्देश जिला मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके रहे मौजूद

जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू ने  जिला चिकित्सालय बालोद का निरीक्षण कर सचित प्रबंधन के लिए दिए निर्देश जिला मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके रहे मौजूद
जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू ने  जिला चिकित्सालय बालोद का निरीक्षण कर सचित प्रबंधन के लिए दिए निर्देश जिला मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके रहे मौजूद

 

 जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू ने  जिला चिकित्सालय बालोद का निरीक्षण कर सचित प्रबंधन के लिए दिए निर्देश

  जिला मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके रहे मौजूद

  बालोद :- जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने भाजपा नेताओं सहित पहुंचे सर्वप्रथम उन्होंने पूरे चिकित्सालय की व्यवस्था एवं प्रबंधन को देखा ।

   अस्पताल की व्यवस्था एवं प्रबंधन को लेकर डॉक्टर जे एल उइके सीएमएचओ एवं आर के श्रीमाली, अखिलेश शर्मा ने जानकारी दी वर्तमान में स्पेशलिस्ट डॉक्टर, स्टाप की कमी के कारण मरीजों के इलाज में कुछ असुविधा उत्पन्न हो रही है ।

   जिसकी पूर्ति प्राइवेट अस्पताल या डॉक्टर से 24 घंटे सेवाएं लेकर हर संभव सुविधाएं आम जनता को दिए जा रहे हैं

  जिला अध्यक्ष पवन साहू ने मरीजो से व्यवस्था के बारे में जानकारी ली अस्पताल की स्वच्छता की सराहना किए मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल पूछ तथा उनके उचित इलाज के लिए चिकित्सकों से चर्चा की उन्होंने कहा कि अन्य जिलों की अपेक्षा बालोद जिले की चिकित्सा व्यवस्था ,स्वच्छ वातावरण एवं पूरे स्टाफ का व्यवहार मधुर एवं सराहनीय है ।

   उन्होंने नर्स व स्टाफ तथा डॉक्टर से कहा कि आप अपने कार्य को नौकरी ना समझ कर सेवा के रूप में कार्य करें उचित इलाज प्रबंधन अथवा व्यवस्था में जो कमियां आ रही है ।

  उन्हें केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया जी एवं प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल जी से मिलकर यहां व्याप्त सारी कमियों को हर संभव दूर करने का प्रयास करेगे पूरे स्टाफ को करोना काल में जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा करते देखे हैं ।

  भाजपा संगठन द्वारा जब करोना वौरियर्स का सम्मान किया तो उनके आंखों से आंसू छलक गए उस वैश्विक आपदा में यह आम नागरिक के लिए देवदूत बने आम नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं स्टाफ के सहयोग से हम स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे सर्व सुविधा युक्त चिकित्सा व्यवस्था का प्रबंध करवाएंगे ।

  इस अवसर पर भाजपा नेताओं मे राकेश छोटू यादव उपाध्यक्ष भाजपा जिला बालोद, जिला मंत्री शरद ठाकुर, कार्यालय प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव,मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष तोमन साहू, भाजपा नेता अटल दुबे, कमल पनपालिया, विक्रम लालवानी, प्राची लालवानी, पंकज चौधरी,युसूफ खान, चंद्रिका प्रसाद दुबे, विशाल मोटवानी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :-94255 72406