कवर्धा में पिकअप हादसे के बाद कोरिया जिला प्रशासन ने अब पिकअप चालकों पर शक्ति बरतना शुरू कर दिया है

ध्रुव जायसवाल

कवर्धा में पिकअप हादसे के बाद कोरिया जिला प्रशासन ने अब पिकअप चालकों पर शक्ति बरतना शुरू कर दिया है

कवर्धा में पिकअप हादसे के बाद कोरिया जिला प्रशासन ने अब पिकअप चालकों पर शक्ति बरतना शुरू कर दिया है बैकुंठपुर।

 

कोरिया एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देश व अतिक्ति पुलिस अधिक्षक मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन में यातायात विभाग ने दो दिनों में चार पिकअपो पर ओवरलोडिंग 20000 की पेनल्टी ठोकी है । गौरतलाब होकि कवर्धा में खौफनाक सड़क हादसे में 19 लोग मौत के आगोश में समा गए थे। पूरे छत्तीसगढ़ समेत देशभर हादसे की गूंज सुनी गई। कर्वधा में खचाखच भरी गाड़ी बेकाबू होकर पास के एक खाई में गिर गई और इसी हादसे में 19 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इन 19 लोगों में 15 महिलाएं और तीन किशोरी शामिल थीं। कोरिया ज़िले में माल वाहन और पिकअप वाहनों से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी है। जिसमें महिलाएं और बच्चें पिकअप में सवार देखे जा सकते हैं। इसी को लेकर यातायात व पुलिस विभाग कार्रवाई कर रहा है। विभाग ने बताया कि एैसे वाहनो पर कार्यवाई आगे भी जारी रहेगी।